स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार (25 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेलजगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर बुधवार (25 अक्टूबर) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ INDvNZ: पुणे एकदिवसीय : मेजबान भारतीय टीम के लिए करो या मरो की जंग 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार (25 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला पुणे में शुरू हो चुका हैं. मैच की शुरुआत मेहमान किवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन के टॉस जीतने के साथ हुई और उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम इस मैच में केवल एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी हैं. टीम में कुलदीप यादव के स्थान पर अक्षर पटेल को मौका दिया गया हैं.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि भारतीय टीम अगर यह मुकाबला हार गयी तो यह एकदिवसीय सीरीज भी हार जाएँगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला मुंबई के मैदान पर खेला गया था, जहाँ किवी टीम ने 6 विकेट से मैच जीतकर अपने नाम किया था. आज का मैच विराट एंड कंपनी के लिए करो या मरो से कम नहीं हैं.

Advertisment
Advertisment

~ चोटिल थॉमस मुलर 3 सप्ताह के लिए फुटबॉल मैदान से बाहर

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार (25 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

बायर्न म्युनिक के खिलाड़ी थॉमस मुलर जांघ में चोट के चलते तीन सप्ताह के लिए फुटबॉल मैदान से बाहर हो गये हैं. जर्मनी के क्लब बायर्न ने इस बात की जानकारी दी हैं. शनिवार रात को हैमबर्ग के खिलाफ जर्मन लीग में खेले गये मुकाबलें के दौरान मुलर को जांघ में चोट लगी थी. मुलर को दाहिनी जांघ की ऊपरी मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी.

जर्मन लीग में खेले गये इस मैच में बायर्न में हैमबर्ग को 1-0 से मात दी. इस मैच में मुलर से मिले पास की मदद से कोरेटिन टोलिसो ने बायर्न के गोल दागा था.

~ टीम का चयन मेरे हाथों में नहीं: अभिनव मुकुंद

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार (25 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

भारत और श्रीलंका आने वाले महीने में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही हैं. इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी गई हैं. श्रीलंका के खिलाफ होनी वाली टेस्ट सीरीज के लिए शुरूआती दो टेस्ट में तमिलनाडू के सलामी बल्लेबाज़ अभिनव मुकुंद को टीम में शामिल नही किया गया हैं. हाल में ही स्पोर्ट्सकीड़ा वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने टीम के चयन पर बात की.

स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में अपने चयन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘’सबसे पहली बात टीम में चयन मेरे हाथ में नही है. इस समय मेरा सारा ध्यान इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने पर हैं . अगर मुझे भारतीय टीम में मौका मिला तो मैं जरुर अच्छा करने की कोशिश करूँगा. मैं अभी टीम के चयन पर किसी भी तरह कोई भी टिप्पणी नही करना चाहता हूँ.’’

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि ‘’अभी मेरा सारा ध्यान उन चीजों पर है जिस पर मेरा बस हैं. मैं अभी पिछली बातों के बारें में सोच नही रहा हूँ.’’

~ पीपल्स चैम्परॉक ने अपने ही फैन्स को सुना दिए अपशब्द, लेकिन क्यों?

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार (25 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

रॉक के फैन्स के बारे में ना ही बात करे तो बेहतर, क्योंकि दुनिया के हर कोने में उनका कोई ना कोई फैन मिल ही जाएगा फिर चाहे उनके हॉलीवुड करियर की वजह से या रेस्लिंग की वजह से.

दरअसल, रॉक ने कर्ट एंगल की रिंग वापसी को लेकर एक ट्वीट किया था जिसपर कई फैन्स ने रिप्लाई दिया. रॉक ने अपने ट्वीट में लिखा कि कर्ट एंगल की इस धमाकेदार वापसी के लिए उन्हें शुभकामनायें, कर्ट की तारीफ में बोलते हुए रॉक ने कहा कि वे एक बेहतरीन रेस्लर के साथ साथ एक अच्छे इंसान भी है. गौरतलब है कि इस बार की TLC में कर्ट एंगल ने 11 साल बाद रिंग में वापसी की थी जहां उन्होंने अपने मैच में अहम भूमिका निभाई थी.

जब रॉक ने कर्ट एंगल की तारीफ करने के लिए ट्वीट किया तो एक फैन ने उन्हें ये कहकर चिढ़ाया कि रेस्लिंग रियल नहीं होती है और उन्हें कर्ट की तारीफ नहीं करनी चाहिए थी जिसका जवाब देते हुए रॉक ने कहा कि हां वे जानते हैं कि रेस्लिंग रियल नहीं होती है और इसीलिए उन्हें समझाने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने फैन्स को सिर्फ अपने से मतलब रखने को कहा.

~ भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच पुणे में होने वाला दूसरा मैच फिक्स, पिच क्यूरेटर ने किया चौकाने वाला खुलासा

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार (25 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच दूसरा मैच पुणे में खेला जाना हैं. इस मैच से पहले ही मैच पर फिक्सिंग के बादल छा गए हैं. हाल में ही इंडिया टुडे के एक स्टिंग ऑपरेशन में ये बात सामने आई हैं. इसमें पुणे के मैदान के पिच क्यूरेटर ने पिच को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं. वही इस दौरान उसने ये भी बताया कि मैच के लिए बनी पिच पर कितना स्कोर बन सकता हैं.

इंडिया टुडे ने हाल में एक स्टिंग ऑपरेशन किया था.इसमें भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच होने वाले दुसरे  मैच से पहले पिच को लेकर कई बड़े खुलासे किये गए हैं. पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर ने इसमें इंडिया टुडे के रिपोर्टर्स को बताया कि बुकी के हिसाब से ही पिच का निर्माण किया गया हैं. उन्होंने आगे बताया,“मैच के दौरान कुछ बुकी पिच पर थोड़ी उछाल भी चाहते थे, वो भी पिच पर कर दिया गया हैं.”

इस स्टिंग ऑपरेशन में उन्होंने  मैच के स्कोर की भी घोषण कर दी हैं. उनके अनुसार मैच में 337-340 तक का स्कोर बन सकता हैं. इसके अलावा उन्होएँ बताया कि ये स्कोर भी यहाँ पर चेस किया जा सकता हैं.पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर ने इंडिया के टुडे के रिपोर्टर्स को भी पिच दिखाई. जोकि नियम के खिलाफ हैं. आप को बता दे कि बीसीसीआई और आईसीसी इस तरह से किसी भी कोई भी पिच दिखाने की इजाजत नही देता हैं.

~ WWE SMACKDOWN RESULTS 25 OCTOBER 2017: ये रहे सभी मैचो के रिजल्ट्स

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार (25 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

रेस्लरो के नाम                                                                           विजेता 

मैच 1 – न्यू डे vs चढ़ गेबल और शेल्टन बेंजामिन                                चढ़ गेबल और शेल्टन बेंजामिन

मैच 2 – बैरन कोर्बिन vs सिंकारा                                                   सिंकारा

मैच 3 – एजे स्टाइल्स vs सुनील सिंह                                              एजे स्टाइल्स

मैच 4 – वीमेन डिवीज़न मैच                                                        बेकी लिंच

मैच 5 – रैंडी ऑर्टन vs सेमी जेन                                                  रैंडी ऑर्टन

~ आईसीसी ने बल्ले के नियम में किया बदलाव, धोनी की बढ़ी मुश्किलें तो द्रविड़ ने कही ये बात

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार (25 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

भारत के पूर्व खिलाड़ी और दीवार के नाम से प्रसिद्द रहे राहुल द्रविड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के द्वारा किये गये नियमों के बदलाव पर खुशी जताई है. आईसीसी ने नये नियमों के तहत बल्ले की मोटाई और लम्बाई को सीमित किया गया है. राहुल द्रविड़ ने कहा है कि नये नियमों से खेल में जरूर प्रभाव पड़ेगा.

द्रविड़ ने कहा, हां, इसका (बल्ले के आकार में बदलाव का) असर होगा. खेल के नतीजों पर असर पड़ेगा. हालांकि बदलाव काफी बड़े नहीं हैं, क्योंकि कुछ ही खिलाड़ी हैं जो ऐसे बल्लों का इस्तेमाल करते हैं. यह अच्छा फैसला है. दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने हालांकि कहा कि बल्ले के आकार के अलावा भी कई ऐसे चीजें है जो खेल को प्रभावित करती हैं.

~ बैडमिंटन: फ्रेंच ओपन के दूसरे दौरे में पहुंचे प्रणय 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार (25 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय ने अपने अभियान की अच्छी शुरुआत करते हुए फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश आकर लिया हैं. पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में 14वीं विश्व वरीयता प्राप्त प्रणय ने डेनमार्क ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी ली ह्युंग को मात दी.

प्रणय ने 22वीं वरीयता प्राप्त ह्युंग को 43 मिनट के भीतर सीधे गेमो में 21-15 और 21-17 से हराया. दूसरे दौर में प्रणय का सामना डेनमार्क के हेंस क्रिस्टन सोलबर्ग विटीन्घस और दक्षिण कोरिया के दिग्गज सोन वां हो के बीच होने वाले पहले दौर के विजेता खिलाड़ी से होगा.

~ रैना और युवराज को बाहर करने के बाद चयनकर्ताओ पर भड़के गांगुली, कहा सब बहाने है

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार (25 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला के लिए मेजबान भारतीय टीम के 16 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया गया. टीम में एक बार फिर से युवराज सिंह और सुरेश रैना को कोई जगह नहीं दी गयी.

युवराज सिंह और सुरेश रैना को टीम में जगह ना दिए जाने के कारण टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली खासे निराश दिखाई दे रहे हैं. इंडिया टुडे से खास बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने चयन समिति की जमकर क्लास लगाई. दादा ने अपने बयान में कहा, कि

”यो यो टेस्ट तो एक बहाना हैं, ताकि युवी और रैना को टीम से बाहर रखा जा सके. यह बात मेरी समझ से एकदम परे हैं, कि 10-15 साल का तजुर्बा होने के बाद भी उन्हें अचानक से टीम से बाहर कर दिया जाता हैं. युवराज सिंह ने तो देश को विश्व कप जीतवाने में अहम किरदार निभाया था. युवराज जैसे खिलाड़ी के सामने यो यो टेस्ट महत्व नहीं रखता.”

~ भारतीय टीम ने उनका कुछ समय पहले ही इन्तजार करना छोड़ दिया: इरफ़ान पठान 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार (25 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

एक समय भारत के आल राउंडर खिलाड़ी रहे इरफान पठान लम्बे अरसे से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच 5 साल पहले खेला था, जबकि आखिरी टेस्ट 9 साल पहले खेला था. हाल ही में इरफान पठान ने क्रिकिंफो से ख़ास बात की. जिसमे उन्होंने अपने कैरियर से जुडी तमाम बातें साझा की. उन्होंने कहा, भारतीय टीम ने उनका कुछ समय पहले ही इन्तजार करना छोड़ दिया.

इरफान ने कहा, ‘मैंने ऑफ सीजन में कड़ी ट्रेनिंग की. मैं उम्मीद करता हूं कि आगे बेहतर प्रदर्शन करूं. यह सीजन मेरे लिए काफी अहम है और मुझे पता है कि मैं पतली बर्फ पर खड़ा हूं.’

‘मैंने चोटिल होने से पहले लगातार 9 दिन यात्रा की और मैच खेले.मगर मैंने एक जगह पढ़ा कि इरफान घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता नहीं देते. ऐसा नहीं है. ऐसा लिखना आसान है कि वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट को प्राथमिकता नहीं देते. मैंने इंजर्ड होने के बाद भी लगातार 7 दिन फर्स्टक्लास क्रिकेट खेली है.’

मेरी एनर्जी के कारण ही लोग मुझे पावर हाउस कहते थे, लेकिन कभी कभी ऐसा होता है जब आप ज्यादा काम के कारण मजबूर होते हैं. ऐसा भी वक्त आया जब मैंने मदद मांगी तो किसी ने मदद नहीं की.

~ आशीष नेहरा ने अपने अंतिम मैच के लिए दिल्ली हाईकोर्ट से की थी खास मांग, कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार (25 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। जो 1 नवंबर को होगा। ये मैच भारत के शानदार तेज गेंदबाजों में से एक एक आशिष नेहरा के करियर का आखिरी मैच होगा। आशिष नेहरा ने अपने घरेलु मैदान दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में होने वाले अपने आखिरी मैच के लिए अपने परिवार के सदस्यों को स्टेटियम के कोर्पोरेट बॉक्स में जगह देने का निवेदन किया था, जिसे दिल्ली हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

दिल्ली के आशिष नेहरा ने अपने इंटरनेशनल करियर के आखिरी मैच के लिए अपने परिवार के सदस्यों और अपने मित्रों के लिए फिरोजशाह कोटला मैदान में खास कॉर्पोरेट बॉक्स की मांग की थी। आशिष नेहरा की इस मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने स्वीकृति देने के साथ ही नेहरा के परिवार और मित्रों के लिए कॉर्पोरेट बॉक्स देने का आदेश दिया है। दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति एस रविन्द्र भट्ट और न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा की पीठ ने मंगलवार को ये फैसला सुनाया।

बताया जा रहा है कि नेहरा की इस मांग पर पहले तो कुछ सस्पेंस था लेकिन आखिर में दिल्ली हाई कोर्ट ने आशिष नेहरा की मांग पर स्वीकृति देते हुए उन्हें राहत दी। आशिष नेहरा की ओर से डीडीसीए के कोर्ट  द्वारा नियुक्त प्रशासन उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायधीश विक्रमजीत सेन ने ये आग्रह किया था।

इसको लेकर कोर्ट ने कहा कि “अंतिम बार उठाए जाने वाले कदम के तौर पर वो इस आग्रह को स्वीकार कर रहे हैं।क्योंकि आशिष नेहरा एक नवंबर को अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेल रहे हैं।”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.