स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े गुरूवार (26 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेलजगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर गुरूवार (26 अक्टूबर) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ INDvNZ: पुणे एकदिवसीय : मेजबान भारतीय टीम 6 विकेट से जीती 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े गुरूवार (26 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

बुधवार 25, अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह बेहद ही रोमांचक और अहम मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के मैदान पर खेला गया. जहाँ मैच की शुरुआत मेहमान किवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन के टॉस जीतने के साथ हुई. विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

टॉस जीतकर पहले खेलने का फैसला मेहमान किवी टीम के लिए एकदम खराब रहा. टीम का कोई भी बल्लेबाज जिम्मेदारी के साथ प्रदर्शन नहीं कर सका. टीम ने अपने 50 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 230 रनों का मामूली सा स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए हेनरी निकोल्स 42 और कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 41 रनों का योगदान दिया.

Advertisment
Advertisment

विराट एंड कंपनी के सामने करो या मरो मुकाबलों में 231 रनों का आसान सा लक्ष्य था, लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही और उपकप्तान रोहित शर्मा 7 रन बनाकर सस्ते में चलते बने. इस विकेट के बाद किसी भी बल्लेबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और टीम इंडिया ने 24 गेंद पहले ही मैच 6 विकेट से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत में शिखर धवन 68 और दिनेश कार्तिक 64 नाबाद ने बढ़िया पारिया खेली. शानदार गेंदबाजी कर तीन विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को ‘मैन ऑफ़ द मैच‘ का अवार्ड मिला.

~ कर्ट एंगल की वापसी के बाद डेनियल ब्रयान ने दी WWE को धमकी

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े गुरूवार (26 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

इस बार की TLC में कर्ट एंगल ने 11 साल अपनी रिंग वापसी की और उनकी यह वापसी काफी धमाकेदार रही थी पर अब उनकी वापसी से एक रेस्लर को दिक्कत हो गयी और WWE को धमकी दे डाली.

हाल ही में डेनियल ब्रयान एक पॉडकास्ट में नजर आये जहाँ उन्होंने तमाम मुद्दों पर बात की पर सबसे ख़ास बात उन्होंने रिंग वापसी को लेकर की. उनके मुताबिक अगर चोट के वाबजूद कर्ट एंगल की वापसी हो सकती है तो उनकी क्यों नहीं. डेनियल ब्रयान ने ये कहकर फैन्स को चौका दिया कि WWE उनको लेकर जल्द से जल्द फैसला ले वर्ना उनके पास ढेर सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं.

उन्होंने WWE को धमकी देने के लिहाज के कहा कि अगर वे WWE में नहीं लड़ते हैं तो वे कोई दूसरी कंपनी ज्वाइन कर सकते हैं, उन्होंने ROH ( रिंग ऑफ़ ऑनर ) का नाम लिया.

~ पुणे में मिली जीत के बाद आया कोहली का बयान, पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े गुरूवार (26 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

पुणे एकदिवसीय में मेजबान भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और 6 विकेट के बड़े अंतर से मैच जीतकर अपने नाम किया. मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने बयान में कहा, कि

”हमारे लिए यह बहुत अच्छा मैच रहा. हमने टॉस के समय टीम मीटिंग पर बात की थी और हमने सोचा था, कि दिन के दौरान विकेट धीमी रहेगी और शाम के दौरान बेहतर हो जायेगी और कही हद तक कुछ ऐसा ही हुआ. हमारे गेंदबाज़ आज शानदार थे और फील्डर भी, भुवी और बुमराह ने भी आज हमें शुरुआती विकेट दिलाये, जिससे हमें एक अच्छी शुरूआत मिली. मैं दोनों तेज गेंदबाजो के विकेट लेने से ही बेहद खुश हूं.”

“धवन ने भी वास्तव में अच्छा शानदार खेल दिखाया. वह गेंद पर अच्छी तरह से शॉट खेल रहा था जो उसकी शानदार फॉर्म को दर्शाता है.दिनेश ने टीम व अपने दोनों के लिए एक अहम पारी खेली उसने अपने करियर व टीम दोनों के लिए ही कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े. मैं चुनौतियों का इंतजार करता हूं मैं अपने व टीम दोनों के लिए ही आगे की चुनौतियों को देख रहा हूं. मुझे उम्मीद है, कि कानपुर में भी हम इसी तरह की क्रिकेट खेलेंगे और सीरीज अपने नाम करेंगे.”

~ रोमन रेन्स के फैन्स के लिए आई बहुत बुरी खबर, सरवाइवर सीरीज से भी हुए बाहर

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े गुरूवार (26 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

रोमन रेन्स के फैन्स इस समय थोड़े मायूस चल रहे हैं क्योंकि उनके फेवरेट सुपरस्टार बीमारी के कारण रिंग से बाहर चल रहे हैं पर अब खबर आ रही है कि वे बीमारी के चलते सरवाइवर सीरीज तक मिस कर सकते हैं. पिछले पे पर व्यू इवेंट TLC से ठीक पहले रोमन रेन्स बीमार पड़ गये और उनकी जगह कर्ट एंगल को मैच में उतारा गया. आपको बता दे कि इस TLC के मेन इवेंट में पहले शील्ड का मुकाबला मिज़, शेमस, सिजारो, केन और ब्रोन से होना था चूकिं रोमन की जगह कर्ट एंगल आये थे इसलिए सेथ, डीन और कर्ट एक टीम में आ गये थे. कर्ट एंगल ने 11 साल बाद रिंग वापसी की थी.

खबरों के मुताबिक उन्हें वायरल इलनेस मिलिंग्तिस हुआ है और इसी बीमारी की वजह से वे इसमें हिस्सा नहीं ले पाए थे. यह तरह की वायरल बुखार जैसा है, आपको जानकार हैरानी होगी कि अकेले रोमन रेन्स ही इस बीमारी से पीड़ित नहीं है बल्कि ब्रे वायट, बो डैलस और WWE एनाउंसर जो जो भी इसी बीमारी से जूझ रहे हैं. ब्रे वायट ने भी रोमन रेन्स की तरह इस TLC को मिस किया था.

प्रो रेस्लिंग शीट की खबर की माने तो रोमन रेन्स को अभी ठीक होने में काफी वक़्त लग सकता है जिसकी वजह से वे इस बार होने वाली सरवाइवर सीरीज को भी मिस कर सकते हैं. इस खबर में ये भी कहा गया है कि वे सरवाइवर सीरीज के तुरंत बाद भी रिंग में नहीं दिखेंगे क्योंकि तब उनके पास कोई भी स्टोरीलाइन नहीं होगी और इससे उनको घाटा होगा. इस रिपोर्ट में इस बात पर भी गौर किया गया है कि रोमन रेन्स के TLC की तरह सरवाइवर सीरीज मिस करने से WWE को अपने प्लान्स में काफी बदलाव करने पड़ रहे हैं.

~ हॉकी: भारत की जूनियर पुरुष टीम ने अमेरिका को 22-0 से दी मात 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े गुरूवार (26 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

देश की जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को टमान दया हॉकी स्टेडियम में गोलों की बरसात करते हुए अमेरिका को 22-0 से हरा दिया. टूर्नामेंट के तीसरे मैच में भारत के 22 में 10 गोल अलग अलग खिलाड़ियों ने किये. इसी के साथ तीन मैचों में 9 अंकों लेकर टीम इंडिया अंक तालिका में पहला स्थान पर आ गयी हैं.

भारत के लिए हरमनजीत ने 25वें, 26वें, 46वें और 52वें मिनेट में शानदार गोल दागे. अभिषेक ने 28वें, 37वें, 38वें व 45वें मिनट में गोल किये. विशाल अंतिल ने दूसरे, 30वें और 44वें मिनट में गोल किये. दिलप्रीत सिंह ने तीसरे, 54वें, 59वें, जबकि मनन्दिर सिंह ने 42वें और 43वें मिनट में गोल किये. अन्य खिलाड़ियों ने शानदार गोल किये. टीम का सामना अब गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा.

~ दूसरे वनडे में फिक्सिंग की खबरो के बाद भड़के सौरव गांगुली, कही ये बात

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े गुरूवार (26 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

भारत-न्‍यूज़ीलैंड के बीच पुणे में होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले इंडिया टुडे ने स्टिंग ऑपरेशन किया था. इसमें रिपोर्टर्स ने पुणे स्टेडियम के पिच क्‍यूरेटर से बात की जिसमे पिच क्यूरेटर ने पिच से छेड़छाड़ की बात को माना था. जिसके बाद मीडिया से इस मुद्दे पर सौरव गांगुली से बात की थी. जिस पर बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि वो जब तक इस पर सब जान नही लेते है तब तक किसी भी तरह कोई ही टिप्पणी नही करेंगे.

बीसीसीआई ने स्टिंग के बाद पुणे पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. वही एमसीए ने भी उन्हें पिच क्यूरेटर की पोस्ट से हटा दिया है.

इंडिया टाइम्स से बात करते हुए कहा कि “मैंने ये विडियो टीवी पर देखा हैं. मुझे नहीं पता कि वो क्या कहने की कोशिश कर रहा हैं. मुझे नहीं लगता कि लोगों को पिच तक पहुंचने से रोकने का कोई तरीका है। भारतीय क्रिकेट में ये के बहुत बड़ा मुद्दा हैं. मुझे इस पर कुछ कहना नहीं है, क्योंकि मुझे नहीं पता कि वह क्या करने की कोशिश कर रहे थे। मुझे नहीं पता कि वह कैसे एक दिन में पिच को बुकी के  अनुसार पिच तैयार कर सकते हैं.”

गांगुली ने जोर देकर कहा कि वह इस मामले पर टिप्पणी करने से पहले इस मामले जानना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि, “मुझे नहीं पता है कि वह क्या कह रहा था.ऐसे में जब तक मैं इस मुद्दे के बारें में जान नहीं लेता हूँ, मैं इस पर किसी भी तरह कोई भी टिप्पणी नही करूँगा.”

~ फीफा अंडर- 17 विश्व कप: ब्राजील को हराकर इंग्लैंड फाइनल में 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े गुरूवार (26 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

इंग्लैंड ने बुधवार को सेमीफाइनल में ब्राजील को मात देकर भारत की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा अंडर- 17 विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. इंग्लैंड ने यहाँ साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गये मुकाबलें में ब्राजील को 3-1 से हराया और फाइनल का टिकेट हासिल किया. इंग्लैंड के लिए रिहान ब्रेवस्टर ने हैट्रिक लगाई.

रियान ने 10वें, 39वें और 77वें मिनट में गोल दागे. ब्राजील के लिए एकमात्र गोल वेस्ले ने 21वें मिनट में किया. फाइनल में इंग्लैंड का सामना स्पेन की टीम केआठ होगा.

~ शास्त्री और कोहली को दिया कार्तिक ने अपनी शानदार बल्लेबाज का सारा श्रेय 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े गुरूवार (26 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

पहले  गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन उसके बाद कमबैक किंग के नाम से प्रसिद्द दिनेश कार्तिक और गब्बर शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ठीक उसी अंदाज में न्यूज़ीलैण्ड से बदला लिया जैसा पहले मैच में न्यूज़ीलैण्ड ने किया था. भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 6 विकेट से हरा सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.

लगातार टीम से अंदर बाहर हो रहे दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी के बाद बात करते हुए कहा, कि टीम के लिए और मेरे लिए यह उपयोगी रन रहे. साथ ही उन्होंने विराट कोहली और रवि शास्त्री के बारे में भी बात की. दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद कहा,

“जब मै बल्लेबाजी करने आया तब भारत अपने अहम विकेट गंवा चुका था. ऐसे में मुझे वहां टिक कर खेलना था. मै सोंच रहा था यदि यहाँ टिक कर खेला जाए, तो आराम से रन निकलेंगे और मुझे खुशी है कि मै ऐसा करने में सक्षम रहा”.

“जब  गेंद नया था तब वह सीधे बल्ले पर  आ रहां था, लेकिन जैसे ही गेंद पुराना हुआ वह रुक कर बल्ले में आ रहा था, साथ ही गेंद टर्न भी हो रहा था. ऐसे में बल्लेबाजी  कर निश्चित रूप से आत्मविश्वास में वृद्धि हुई.”

जब उनसे प्रश्न किया गया कि आप ने इतने सालों बाद फिर से वापसी की है ऐसे में आप किस तरह से महसूस कर रहे हैं? तब उन्होंने कहा कि अभी मेरे दिमाग में कई सारी चीजें चल रही हैं, ऐसे में मै कुछ भी सोचने की शक्ति में नही हूँ . हालांकि, दिनेश ने कहा,  इन सब के बावजूद मैं विराट  कोहली और रवि शास्त्री का धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने मेरे ऊपर विश्वास जताया. 

~ इस जीत के लिए पूरी क्रेडिट मेजबान टीम इण्डिया को भी देनी चाहिए : केन विलियम्सन 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े गुरूवार (26 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

सीरीज के दूसरे अर्न्तराष्ट्रीय वनडे मैच में मेजबान टीम से मिली शर्मनाक हार के बाद किवी कप्तान केन विलियम्सन ने मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कहा कि,

“खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान जिस तरीके से पिच की प्रकृति नजर आ रही थी, उससे यहांं रन बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर आसानी से खड़ा किया जा सकता था, पर हमारे द्वारा बनाया गया 230 रनों का स्कोर जीत के लिए पर्याप्त नहीं था। 

फिर भी हमें इस जीत के लिए पूरी क्रेडिट मेजबान टीम इण्डिया को भी देनी चाहिए, जिन्होंने इस मैच के दौरान जबरदस्त गेंदबाजी का मुशायरा पेश किया। किवी टीम में सबसे अच्छी बात यह निकलकर सामने आयी कि हमारे मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली, खास तौर पर काॅलिन डे ग्रैंडहाम ने,जिनकी बल्लेबाजी मुझे काफी प्रभावित की।”

“हमारी किवी टीम सीरीज के दूसरे वनडे मैच को लेकर काफी पाॅजीटीव विचार के साथ उतरी थी और हमें पूरी आशा थी कि हम इस मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन दिखायेंंगे,पर शायद वह दिन हमारे लिए आज नहीं थी। हमें अपनी गलतियों को सुधारते हुए कानपुर में खेले जाने वाले वनडे मैच में तीनों ही स्तरों पर भारत के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए जीत हासिल करनी पड़ेगी।”

~ कमाई के मामले में लियोनल मेसी जैसे खिलाड़ी को मात देकर टॉप 10 में पहुँचे विराट कोहली

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े गुरूवार (26 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

भारत के कप्तान विराट कोहली के सितारें इस समय बुलंदी पर हैं. उनकी कप्तानी में जहाँ भारतीय टीम हर सीरीज में नये मुकाम हासिल कर रही हैं वही निजी जिंदगी में वो भी नये-नये मुकाम हासिल कर रहें हैं. हाल में ही दुनिया के सबसे प्रसिद्ध मैग्जीन फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे मूल्यवान एथलीट की सूची जारी की हैं.इस सूची में भारत के कप्तान विराट कोहली ने भी स्थान बनाया हैं.

 

फोर्ब्स की जारी रैंकिंग के अनुसार दुनिया के विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोन मेसी, गोल्फ सुपरस्टार रोरी मैकिल्रॉय और गोल्डन स्टेट वारियर्स स्टीफन करी से ज्यादा हैं. वही इस लिस्ट में टॉप पर टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर हैं. वही फुटबॉल की सनसनी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस सूची में चौथे नंबर में हैं. 

1. रोजर फेडरर  $ 37.2 मिलियन

2. लेब्राइन जेम्स  $ 33.4 मिलियन

3. उसैन बोल्ट  $ 27मिलियन

4. क्रिस्टियानो रोनाल्डो  $ 21.5मिलियन

5. फिल मैकलसन  $ 19.6 मिलियन

6. टाइगर वुड्स  $ 16.6 मिलियन

7. विराट कोहली  $ 14.5 मिलियन

8. रोरी मैकिल्रॉय  $ 13.6 मिलियन

9. लियोनेल मेसी  $ 13.5 मिलियन

10. स्टीफ करी  $ 13.4 मिलियन

~ IPL UPDATE: आईपीएल 11 के शेड्यूल की हुई घोषणा, जाने कब से कब तक लगेगा क्रिकेट का महाकुम्भ

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े गुरूवार (26 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12

जी हाँ ! भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. मंगलवार, 24 अक्टूबर को दिल्ली में आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला समेत कई अधिकारीयों द्वारा एक बैठक की गयी, जहाँ आईपीएल 11 को लेकर कई बड़े फैसले लिए गये.

आ रही खबरों के अनुसार आईपीएल के आगामी सत्र की शुरुआत 4 अप्रैल से होगी और यह टूर्नामेंट लगभग दो साल चलेंगा. चार अप्रैल को शुरू होने बवाले आईपीएल 11 का फाइनल मुकाबला 31 मई, 2018 को खेला जायेंगा.

साथ ही बोर्ड द्वारा हर एक टीम की फ्रेंचाईजी को यह दिशा निर्देश भी दिए गये हैं, कि वह सभी आगामी आईपीएल ऑक्शन से पहले अपनी अपनी टीमों के किसी भी तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं. इन तीन खिलाड़ियों में दो खिलाड़ी विदेशी और एक खिलाड़ी देशी होगा.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि आईपीएल 2018 को लेकर यह सभी अंतिम और निर्णायक फैसले 14 नवम्बर को लिए जायेंगे.

~ बैडमिंटन: फ्रेंच ओपने के दूसरे दौर में पहुंचे प्रणाय और प्रणीत 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े गुरूवार (26 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 13

भारत के एचएस प्रणाय और बी साईं प्रणीत ने फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करते हुए बुधवार को दूसरे दौर में जगह बना ली हैं. प्रणाय ने कोरिया के ली ह्यून इल को 43 मिनट के खेल में 21-15 और 21-17 से मात दी.

प्रणीत का सामना अब दूसरे दौर में मलेशिया के ली चोंग वेई और जापान के केंटा निशिमोटो के विजेता के बीच होगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गयी भारतीय टीम:

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.