स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार, 27 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

क्रिकेट एक ऐसा खेल जिसका नशा तमाम खेल प्रेमियों के सिर चढ़कर बोलता हैं. दिन हो या रात, सुबह हो या शाम सभी खेल प्रेमी अपने पसंदीदा खेल क्रिकेट से जुड़ी हर एक बड़ी खबर, मैच से जुड़ी जानकारी और स्कोर जानने के लिए हमेशा ही उत्सुक दिखाई देते हैं.

सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि मौजूदा समय में अन्य खेलों ने भी अपनी एक नई पहचान बनाई हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स राउंड अप.

Advertisment
Advertisment

आइये डालते हैं, एक नजर बुधवार, 27 सितम्बर से जुड़ी हर एक बड़ी खबर पर… 

< अजय रात्रा को बनाया गया पंजाब क्रिकेट टीम का नया कोच >

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार, 27 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

मंगलवार, 26 सितम्बर को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा को आगामी रणजी सत्र के लिए पंजाब क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया. रणजी 2017-18 में अब पंजाब की टीम अजय रात्रा की कोचिंग में खेलती हुई दिखाई देंगी.

Advertisment
Advertisment

गौरतलब हैं, कि पंजाब क्रिकेट संघ ने टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन जारी किये थे और इन्हीं आवेदन के तहत अजय रात्रा का चयन इस बड़े पद के लिए किया गया हैं.

इतना ही नहीं पीसीए के सेक्रेट्ररी आर पी सिंगला ने अजय रात्रा को टीम का कोच बनाये जाने के बारे में पंजाब टीम के सीनियर खिलाड़ी हरभजन सिंह और युवराज सिंह से भी बात की और इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने भी अजय रात्रा के नाम को हरी झंडी दिखा दी.

< एफसी गोवा और शिलांग के 3 क्लबों के बीच समझौता >

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार, 27 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एफसी गोवा ने शिलांग के तीन क्लबों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. इसकी घोषणा मंगलवार को की गई.

गोवा क्लब का प्रतिनिधित्व करने वाले और खिलाड़ियों की नियुक्ति और विश्लेषण के प्रमुक सुजाय शर्मा ने मावखर स्पोर्ट्स क्लब, मावलाई स्पोर्ट्स क्लब और रॉयल वाहिंगडोह स्पोर्ट्स क्लब के साथ साझेदारी के लिए हामी भर दी है.

इस करार के तहत गोवा क्लब के अध्यक्ष अक्षय टंडन ने कहा, “हम इन तीन क्लबों के साथ आधिकारिक साझेदारी होने से बेहद खुश हैं और साथ ही मेघालय राज्य में छिपी प्रतिभाओं को खोज कर निकालने के अवसर से भी खुश हैं.”

< नवम्बर में शुरू होने वाली एशेज के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान >

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार, 27 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

बहुत जल्द टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी सीरीज एशेज का आगाज होने जा रहा हैं. एशेज का पहला मुकाबला नवम्बर, 27 को ब्रिसबेन के मैदान पर खेला जायेंगा, जिसके लिए आज इंग्लैंड क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गयी. इंग्लैंड की टीम में 16 खिलाड़ियों को जगह दी हैं. इंग्लैंड की टीम इस प्रकार हैं.

जो रूट {कप्तान}, एस्लिटर कुक, मार्क स्टोनमैन, डेविड मलान, जेम्स विंस, गैरी बैलेंस, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोकस {विकेटकीपर}, बेन स्टोक्स {उपकप्तान}, क्रिस वोक्स, मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जेक बॉल, क्रैग ओवरटन और मेसन क्रेन.

< स्मैकडाउन के लेटेस्ट एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने बर्बाद किया रुसेव का सम्मान >

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार, 27 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5 इस बार स्मैकडाउन में रुसेव का बुल्गेरियन सम्मान होना था. इस समारोह में ईडन इंग्लिश भी शामिल हुए थे पर यह सम्मान सही नहीं चल पाया. इस सेलिब्रेशन में रैंडी ऑर्टन ने दो RKO लगाकर फैंस को खुश कर दिया. पहले उन्होंने इंग्लिश पर RKO लगाया और फिर रुसेव को RKO देकर सेगमेंट खत्म किया.

< पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गवास्कर ने की विराट कोहली की जमकर तारीफ >

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार, 27 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

विराट कोहली की कप्तानी में इस शानदार लय को देखते हुए पूर्व भारतीय टीम के कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है, कि विराट कोहली एक महान कप्तान बनने के रास्ते पर हैं.

सुनील गावस्कर ने कहा कि

“विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे बड़े कप्तानों में से एक हैं. विराट ने अब तक अपने नेतृत्व कौशल के साथ सभी को प्रभावित किया है. उन्होनें द्विपक्षीय सीरीज जीती हैं और भारतीय टीम को इस साल जून में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी पहुंचाया था. वर्तमान में भारतीय टीम सभी विभागों में बहुत लचीला है और ये टीम भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे महान बनने की राह पर है.”

< गुवाहाटी में दिसंबर में होगी दक्षिण एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप >

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार, 27 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने मंगलवार को अपने 2017-18 वार्षिक कार्यक्रम की घोषणा कर दी. कार्यक्रम के मुताबिक इस साल दिसंबर में गुवाहाटी में छह से 10 दिसंबर के बीच दक्षिण एशियाई चैम्पियनशिप आयोजित की जाएगी. भारत पहली बार इस चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा जिसमें अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के अलावा भारत और पाकिस्तान दो चिर प्रतिद्वंद्वी मुकाबला करेंगे.

< कुलदीप और चहल को आगे के मैचो में भी शामिल करते रहे विराट : भज्जी >

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार, 27 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले तीनों ही मैचों में भारतीय टीम ने जीत का परचम लहराते हुए सीरीज को तो सील कर दिया है. भारतीय युवा खिलाड़ियों ने इस सीरीज में अपना शानदार दमखम दिखाया है. खासकर कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल का प्रदर्शन लाजवाब रहा.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल को इस सीरीज में आगे भी जारी रखना चाहिए. भज्जी के अनुसार,

“जब आप बहुत अच्छी लय में होते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा खेलना चाहिए।मेरे अनुसार तो ये दोनों हर मैच में खेलने चाहिए। चाहें वनडे मैच हो या टी-20 मैच। और भविष्य में तो टेस्ट क्रिकेट में भी खेलना चाहिए। अगर इनको मौका दिया तो ये संभव भी है।”

< हेल इन द सेल के लिए दो मुकाबलों का हुआ ऐलान >

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार, 27 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

स्मैकडाउन के एक्सक्लूसिव पे पर व्यू इवेंट हेल इन द सेल के लिए नौ नए मैचों का ऐलान कर दिया गया हैं. इस कार्यक्रम के ऐलान के बाद फैंस के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गयी हैं.

पहले मैच में एजे स्टाइल्स अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप बैरन कार्बिन के खिलाफ बचाते हुए दिखेगे, तो दूसरे मैच में मेन रोस्टर में जगह की तलाश में जुटे हुए डोल्फ जिगलर का सामना बॉबी रुड से होगा.

< एटलेटिको मेड्रिड में शामिल हुए डिएगो कोस्टा >

 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार, 27 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

एटलेटिको मेड्रिड ने स्टार स्ट्राइकर डिएगो कोस्टा के साथ करार कर लिया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस करार के तहत अब कोस्टा प्रीमियर लीग चैम्पियंस चेल्सी से निकलकर एक बार फिर एटलेकिटो में शामिल होने के लिए तैयार हैं.

कोस्टा ने भले ही एटलेटिको के साथ करार किया हो, लेकिन वह अगले साल जनवरी से पहले स्पेनिश क्लब के लिए कोई मुकाबला नहीं खेल सकते.साल 2014 में कोस्टा एटलेटिको से निकलकर चेल्सी में शामिल हुए थे. इसके बाद से लेकर अब तक उन्होंने चेल्सी के लिए खेले गए कुल 120 मैचों में 59 गोल दागे.

< बैडमिंटन खिलाड़ी की मौत की जांच को 2 सदस्यीय समिति बनी > 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार, 27 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

अभ्यास के दौरान निहारेंदु मलिक नाम के 18 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी की मौत की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. इस समिति में ओलम्पिक खिलाड़ी गुरुबख्श सिंह और उशांता बनर्जी को चुना गया है.

मलिक भारतीय खेल प्राधीकरण के पूर्वी क्षेत्र के बैडमिंटन कोर्ट में 23 सितंबर को खेलते हुए गिर गए थे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

बायोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक निहारेंदु की मौत का कारण पता नहीं चल सका है. साई के निदेशक एम.एस गोइंडी ने कहा, “हम स्वतंत्र जांच चाहते हैं.”

कुलदीप-चहल की जोड़ी पर ब्रैड हॉग का बड़ा बयान >

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार, 27 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12

अपनी करिश्माई स्पिन गेंदबाजी से दुनिया के बड़े-बड़े क्रिकेट पंडितो को अपना मुरीद बना चुके कुलदीप यादव और युज्वेंद्र चहल को लेकर अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज चाइनामैन स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने भी एक बड़ा बयान दिया है. ब्रैड हॉग ने समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए भारत के दोनों ही युवा स्पिनरों का लोहा माना है.

हॉग के अनुसार,

“जिस तरह से दोनों गेंदबाजी कर रहे है वो शानदार है दोनों ही काफी युवा है और दोनों के पास ही काफी समय है इसलिए मुझे लगता है, कि दोनों ही अभी अपने करियर में और बहुत कुछ अपनी गेंदबाजी में सीखेंगे, लेकिन वास्तव में इतनी कम उम्र में भी दोनों की प्रतिभा लाजवाब है.”

काईल जारविस भी लौटेंगे जिम्बाब्वे की टीम में >

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार, 27 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 13

ब्रैंडन टेलर ने तो एक बार फिर से काउंटी क्रिकेट को छोड़कर जिम्बाब्वे की टीम की तरफ से खेलने का फैसला किया है वहीं साथ ही जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज काईल जारविस ने भी जिम्बाब्वे की टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया है.

काईल जारविस पिछले कुछ समय से जिम्बाब्वे की टीम को छोड़कर काउंटी क्रिकेट खेलने चले गए थे. काईल जारविस काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर की टीम के लिए खेल रहे थे.

काईल जारविस ने जिम्बाब्वे के लिए आखिरी बार साल 2103 अगस्त में भारत के खिलाफ हरारे में वनडे मैच खेला था. उन्होनें जिम्बाब्वे के लिए कोलपेक खिलाड़ी के तौर पर 2011 में डेब्यू किया था. काईल जारविस ने जिम्बाब्वे के लिए 8 टेस्ट मैच के साथ ही 24 वनडे मैच और 9 टी-20 मैच में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

< BCCI को लगा करोड़ो का झटका अब इस आईपीएल टीम को देंगे होंगे 1500 करोड़ रूपये >

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार, 27 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 14

आईपीएल की टीम कोचि टास्करर्स और बीसीसीआई के बीच चल रही लड़ाई खत्म होने का नाम नही ली रही हैं. बोर्ड के ऊपर बकाया राशि दिन पर बढती जा रही हैं, जिसकी वजह से बीसीसीआई को आने वाले समय में काफी बड़ी रकम कोच्चि टस्कर्स केरल फ्रेंचाइज को चुकानी पड़ सकती हैं.

वही बीसीसीआई अभी भी इस रकम को चुकाने के लिए कोच्चि फ्रेंचाइज से किसी समझौते को चाहता हैं. रिपोर्टों के मुताबिक,

“अब बकाया राशि 1500 करोड़ रूपये तक पहुंच गई है। इसमें सभी तरह के कर लगाए जा रहें हैं. वही अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार इस राशि पर हर दिन लगभग 75 लाख का ब्याज लगता हैं. वही चक्रवृद्धि ब्याज की वजह से ये हर महीने इस राशि पर लगभग 22 करोड़ का ब्याज लग रहा हैं. जिस वजह से ये रकम लगातार बढ़ती जा रही हैं.”

< महिला हॉकी टीम के पूर्व कोच पी.पी एंथोनी का हुआ निधन >

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार, 27 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 15

हॉकी इंडिया ने बुधवार को राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम के पूर्व कोच पी.पी एंथोनी के निधन पर शोक जताया. एंथोनी 68 साल के थे और मंगलवार को त्रिशूर में उनका निधन हुआ.

एंथोनी के मार्गदर्शन में भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने 1999 में चार देशों के टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी और इसके साथ ही जूनियर एशिया कप में कांस्य पदक भी हासिल किया था. साल 2001 में एंथोनी को राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया गया था.

< आॅस्ट्रेलिया के इस पूर्व क्रिकेट ने लगाए स्टीवन स्मिथ पर लगाये ‘फिक्सिंग’ के आरोप >

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े बुधवार, 27 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 16

पूर्व आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ी राॅडनी हाॅग ने आॅस्ट्रेलिया टीम द्वारा भारत दौरे पर किए जा रहे लगातार खराब प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

“किसी भी टीम के हार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी कप्तान पर होती है, जिसकी वजह से आॅस्ट्रेलिया टीम के हार की जिम्मेदारी खुद कप्तान को आगे आकर अपने ऊपर लेना पड़ेगा.”

राॅडनी हाॅग ने कहा कि वो अपने करीबी खिलाड़ियों को टीम में जगह दिलाने के लिए खुद टीम का कप्तान होने के बजाय चयनकर्ता बन बैठे है, जिसकी वजह से अनुभवी और अच्छे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे है.

राॅडनी हाॅग ने इसे “फ्रेंड फिक्सिंग” का नाम दिया है.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.