स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 5 नवम्बर की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबरे 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेलजगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर रविवार (5 नवम्बर) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

@ IND v NZ: राजकोट में जीत की साथ की किवी टीम ने जोरदार वापसी श्रृंखला बराबरी पर 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 5 नवम्बर की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबरे 2

शनिवार, 4 नवम्बर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी ट्वेंटी मैचो की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह बड़ा और निर्णायक मैच राजकोट के एससीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहाँ केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया.

टॉस जीतकर पहले खेलना मेहमान टीम के लिए बढ़िया रहा. न्यूजीलैंड की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर के खेल में मात्र दो विकेट के नुकसान पर 196 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए कॉलिन मुनरो ने नाबाद 109 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के सामने मैच जीतने के लिए 197 रनों का विशाल लक्ष्य था.

Advertisment
Advertisment

197 रनों के बड़े लक्ष्य के सामने सात विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 40 रनों से हार गयी. भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 65 और पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 49 रन बनाए. किवी टीम न्यूजीलैंड की टीम ने टी ट्वेंटी श्रृंखला में काफी जोरदार वापसी की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गयी हैं.

@ खुला राज इस ख़ास वजह से जॉन सीना बनेंगे ब्रोक लेसनर और जिंदर महल वाले मैच के रेफरी

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 5 नवम्बर की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबरे 3

इस बार होने वाली सरवाइवर सीरीज में कई धमाकेदार मैच देखने को मिलेंगे, आपको बता दे कि सरवाइवर सीरीज 19 नवम्बर को टेलीकास्ट होगी वही भारतीय ऑडियंस इस इवेंट को 20 नवम्बर की सुबह देख पायेंगे. WWE में मुख्यतः दो ही ब्रांड्स हैं, एक रॉ और दूसरा स्मैकडाउन. सरवाइवर सीरीज में फैन्स इन्ही दोनों ब्रांड्स को आपस में लड़ते हुए देखते हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि सरवाइवर सीरीज WWE का एकलौते ऐसा पे पर व्यू इवेंट हैं जिसमे दोनों ब्रांड्स आपस में दो दो हाथ करते हुए दिखते हैं. इस बार की सरवाइवर सीरीज में भी आप धमाल की उम्मीद कर सकते हैं.

इस इवेंट में इस मैच को भी जगह दी गयी है जिसमे रॉ के चैंपियन ‘बीस्ट’ ब्रोक लेसनर का सामना ‘महाराजा’ जिंदर महल से होगा. इस मैच को सिर्फ इसीलिए रखा गया है ताकि जिंदर महल को भारत टूर से पहले हाइप मिल सके. गौरतलब है कि WWE 8 और 9 दिसम्बर को भारत का दौरा करने वाली है.

F4Wonline.com की खबर की माने तो इस मैच में जॉन सीना भी दिखाई देंगे और वो भी रेफरी की भूमिका में. जॉन सीना को रेफरी बनाने के पीछे ये मकसद है कि उनको आगे आने वाले समय में जिंदर महल और उनके बीच स्टोरीलाइन बनाई जा सके और उनका रेसलमेनिया 34 में चैंपियनशिप मैच भी कराया जा सके.

@ थिलन समारावीरा को बनाया गया श्रीलंका क्रिकेट टीम का नया बल्लेबाजी कोच 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 5 नवम्बर की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबरे 4

आगामी भारत दौरे से पहले पड़ोसी देश श्रीलंका ने अपना माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया हैं. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि अगले हफ्ते श्रीलंका की टीम तीन टेस्ट, तीन एकदिवसीय और तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला के लिए भारत दौरे पर आ रही हैं और दौरे पर रवाना होने से ठीक पहले श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और टेस्ट बल्लेबाज थिलन समारावीरा को अपनी टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया हैं.

41 वर्षीय थिलन समारावीरा को आगामी 2019 के वनडे विश्व कप तक टीम का नया बैटिंग कोच नियुक्त किया गया हैं. थिलन समारावीरा ने लगभग चार साल पहले साल 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था. थिलन को बल्लेबाजी कोच बनाने की पुष्टि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के चैयरमैन ने अपने एक बयान में की.

मध्यक्रम के पूर्व अनुभवी बल्लेबाज थिलन समारावीरा का यह पहला मौका जब वह एक मुख्य बल्लेबाजी कोच में दिखाई देंगे. हालाँकि इससे पहले एक समिति समयावधि के लिए वह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं, लेकिन तब उनको कुछ श्रृंखला के लिए ही इस पद पर आसीन किया गया था.

श्रीलंका की टीम में थिलन समारावीरा हसन तिलकरत्ने का स्थान लेंगे. हसन तिलकरत्ने को जुलाई में भारत के श्रीलंका दौरे से ठीक पहले ही टीम के साथ जोड़ा गया था. मगर उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन बद से बद्तर ही हो गया. हसन को अब एक बार फिर से श्रीलंकन डेवलपमेंट स्कुँड्स का बल्लेबाजी कोच बना दिया गया हैं.

@ एशियाई मुक्केबाजी में चैंपियनशिप में देश के चार पदक पक्के 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 5 नवम्बर की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबरे 5

ओलंपिक में देश का मान बढ़ा कांस्य पदक जीतने वाली मैरीकॉम के साथ साथ तीन भारतीय मुक्केबाजो ने शनिवार को एशिया कप चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली. इस तरह भारत के इस चैंपियनशिप में चार पदक पक्के हो गये हैं. इस चैंपियनशिप के साथ अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी में वापसी करने वाली मैरीकॉम की अगुवाई में भारतीय महिला मुक्केबाजो ने कमाल का खेल दिखाया.

शिक्षा और प्रियंका चौधरी ने शनिवार को अपने अपने मुकाबले जीतते हुए मैडल दौर में प्रवेश किया. 48 किलोग्राम वर्ग में मैरी कॉम में चाइनीज ताइपे की मेंग को 4-1 से हराया.

@ 13-14 ओवर तक मैच हमारी पकड़ में था, लेकिन इसके बाद… : विराट कोहली 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 5 नवम्बर की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबरे 6

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये दूसरे टी 20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 40  रनों से हरा दिया. इसी के साथ मेहमान ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, कि

“न्यूज़ीलैण्ड टीम ने बेहतरीन खेल का मुजायरा पेश किया. एक  समय जिस तरह से न्यूज़ीलैण्ड खेल रही थी, तब हमें लग रहा था कि टीम 220-230 रन तक बनाएगी. मगर बुमराह और भुवी ने हमें मैच में वापस लाया, लेकिन हम बल्ले से उतना बेहतरीन प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. जब आप 200 रनों का पीछा कर रहे हों, तब किसी एक सभी खिलाड़ियों को सहयोग करना पड़ेगा या फिर कोई एक बल्लेबाज जो कि आखिरी तक बल्लेबाजी करता हुआ जाए मगर हम  ऐसा करने में नाकाम रहे.”

विराट कोहली ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा,

“वह आखिरी तक खेलते रहे, लेकिन हमने आखिरी के लिए बहुत रन छोड़ दिए थे. 13-14 ओवर तक मैच हमारी पकड़ में था, लेकिन इसके बाद स्ट्राइक न बदल पाने के कारण हम मैच नही बचा सके. हमने टॉस भी गंवाया, इसलिए हम वह नही ले सके जो हमें चाहिए था. आज का दिन हमारे लिए अच्छा नही रहा.”

@ WWE ने तोड़े कमाई के सारे रिकार्ड्स, एक ही हफ्ते में कमाए इतने रूपए कि विन्स मैकमोहन बन गये इतने अरब रूपए के मालिक

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 5 नवम्बर की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबरे 7

WWE आये दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाती ही रहती है, फिर चाहे वो TRP के मामले में हो या किसी और मामले में पर अब खबर आ रही है कि कंपनी ने कमाई के मामले में भी नये कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं. WWE की बम्पर कमाई के चलते उसे रेस्लिंग इंडस्ट्री में टॉप पर गिना जाता है, कंपनी का सालाना टर्नओवर करोड़ो में नहीं बल्कि हजारो करोड़ो में होता है और आये दिन यह कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. इसके पीछे एक बड़ी वजह है और वो है विन्स मैकमोहन का दिमाग. जी हां, उन्ही के आईडिया के चलते आज भी कंपनी करोड़ो में खेलती है और उन्ही के बदौलत इसमें नजर आने वाले रेस्लर सबसे महंगे एथलिटो में गिने जाते हैं.

कंपनी अपनी कमाई बहुत ही तरीको से निकालती है, सबसे पहले आता है मरचनडाइजो का बिकना. मरचनडाइजो का मतलब होता है रेस्लरो के गिमिक, पोस्टर, ग्लब्स आदि और कंपनी इन्हें पूरी दुनिया में बेचती है. एक और कमाई का ज़रिया है और वो है रेसलमेनिया, जी हां अकेले रेसलमेनिया से ही कंपनी को आधा प्रॉफिट हो जाता है क्योंकि इस इवेंट में अलग अलग कंपनियां जमकर पैसा लुटाती हैं.

equaties.com ने ये खबर छापी है कि इस हफ्ते WWE के शेयर काफी ज्यादा बिके जिसके चलते अब WWE की कुल कमाई 2.04 बिलियन डॉलर हो गयी है, जो लगभग 2 अरब रुपए है. इस खबर में इस बात को ख़ास तबज्जो दी गयी है कि पिछले 52 हफ्तों में WWE के शेयर्स में ये सबसे ऊची छलांग थी. इसी नये रिकॉर्ड के साथ कंपनी ने फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें रेस्लिंग जाएंट कंपनी क्यों कहा जाता है. इस रिकॉर्ड से हमेशा की तरह विन्स मैकमोहन काफी खुश दिखाई दिए, उन्होंने इसके पीछे अपने वर्करो की मेहनत बताई.

@ T-20I Rankings: न्यूजीलैंड फिर बनी नम्बर 1 टी-20 टीम, जाने किस स्थान पर है भारत

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 5 नवम्बर की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबरे 8

आईसीसी [अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ] ने देर रात शनिवार, 4 नवम्बर को अपनी ताजा टी ट्वेंटी रैंकिंग जारी कर दी. हाल में ही एक नवम्बर को भी आईसीसी द्वारा सभी टीमों की ताजा रैंकिंग जारी की गयी थी और उस रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली दिल्ली टी ट्वेंटी में जीत से एक बड़ा फायदा हुआ था और टीम ने न्यूजीलैंड को हटा टी ट्वेंटी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था.

एक तरह जहाँ चार दिन पहले भारत की जीत से पाकिस्तान की टीम ने पहला स्थान हासिल किया था. अब उसी पाकिस्तान की टीम को भारत की हार के कारण बड़ा नुकसान हो गया हैं और टीम पहले स्थान से लुढ़क कर एक बार फिर से दूसरे स्थान पर आ गयी हैं. वही किवी टीम ने एक बार फिर से अपना लोहा मनवाते हुए रैंकिंग का ताज अपने सिर पर पहना हैं और टीम पहले स्थान पर आ गयी हैं.

रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम 124 अंको के साथ दूसरे और विश्व विजेता वेस्टइंडीज की टीम 120 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं. चौथे पायदान पर इंग्लैंड और पांचवे पर विराट कोहली की सेना भारतीय टीम हैं. भारतीय टीम पहले भी पांचवे स्थान पर ही थी, लेकिन तब टीम के 118 रेटिंग पॉइंट्स थे. मगर राजकोट टी ट्वेंटी हारने के बाद  टीम को दो अंको का खामियाजा भुगतना पड़ा और टीम के अब 116 अंक हो गये हैं.

एक नजर आईसीसी की लेटेस्ट टीम रैंकिंग पर:-

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 5 नवम्बर की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबरे 9

                                               Video Of The Day:-

@ हमारा यह प्रदर्शन सीरीज के पिछले टी20 मैच से बिलकुल अलग है: केन विलियम्सन

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 5 नवम्बर की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबरे 10

टी20 सीरीज के इस दुसरे टी20 मैच को न्यूजीलैंड की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते आसानी से 40 रनों से जीत लिया और मैच जीतने के साथ ही सीरीज भी 1-1 से बराबर कर ली है. न्यूजीलैंड के मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने अपनी पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमारा यह प्रदर्शन सीरीज के पिछले टी20 मैच से बिलकुल अलग है. हम आज हर विभाग में अच्छा खेले है और इसी का नतीजा हमें जीत के रूप में मिला है.

मुनरो और गुप्टिल की साझेदारी शानदार थी. ऐसी साझेदारी बहुत कम देखने को मिलती है. मुनरो का शतक भी बहुत बढ़िया था. जब टीम के पास एक शानदार स्कोर होता है, तो हमेशा दूसरी टीम में दबाव बनाने में आसानी होती है, जो आज हम भारत के साथ भी कर सके. गुप्टिल के वापस फॉर्म में आने से खुश हूं, युवा टॉम ब्रूस ने भी बल्लेबाजी में अपनी अच्छी प्रतिभा दिखाई.

हमारे दोनों स्पिनर इस प्रारूप में काफी अनुभवी है और उन्होंने हमारे लिए कठिन परिस्थितियों में भी अच्छी गेंदबाजी की है.”

@ भविष्य में जरुर अच्छा करेंगे मोहम्मद सिराज: जसप्रीत बुमराह 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 5 नवम्बर की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबरे 11

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच राजकोट में दूसरा मैच खेला गया. इस मैच में भारत की तरफ से हैदराबाद के मोहम्मद सिराज ने डेब्यू किया था. सिराज का प्रदर्शन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार रहा था. उनके इस प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें भारत की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला. हालाँकि अपने पहले मैच में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नही रहा. उन्होंने चार ओवर में 53 रन दिए. इस दौरान उन्हें एक विकेट मिला था. ऐसे में टीम में उनके साथी जसप्रीत बुमराह ने उनका समर्थन किया है. उनका मानना है कि आने वाले समय में वो जरुर अच्छा करेंगे.

सिराज के समर्थन में बोलते हुए बुमराह ने कहा, कि “ये उसका पहला मैच था. ये विकेट गेंदबाज़ी करने के लिए काफी ज्यादा मुश्किल था. वो एक नई टीम से यहाँ आया हैं. उसे अभी यहाँ पर खुद को ढालने में समय लगेगा. वो सीख जाएगा. एक गेंदबाज़ के रूप में आप जितने ज्यादा रन देते है, आप उतना ज्यादा ही सीखते हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि इस तरह के अनुभव के बाद वो आने वाले समय में और अच्छी गेंदबाज़ी करेगा.”

मैच के दौरान बुमराह सिराज से बात करते हुए देखे गए थे. ऐसे में मीडिया से उस पर बोलते हुए उन्होंने कहा, किमैं सिर्फ उसे आत्मविश्वास देने की कोशिश कर रहा था. ये हर गेंदबाज़ के साथ होता रहता है. आप कभी-कभी मैच में ज्यादा रन दे देते है. लेकिन आप इसी तरह के हालात में सीखेंगे और मजबूत हो कर वापस आएँगे.”

@ WWE NEWS: स्टोन कोल्ड ने इन तीन रेस्लरो को बताया मौजूदा समय का सबसे बड़ा सुपरस्टार

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 5 नवम्बर की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबरे 12

स्टोन कोल्ड रेस्लिंग दुनिया के बेताज बादशाह माने जाते हैं, और रिटायरमेंट लेने के बाद भी उनके चाहने वालो में कोई कमी नहीं आई है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमे उन्होंने तीन रेस्लरो को अपना फेवरेट बताया. स्टोन कोल्ड ने मौजूदा समय में तीन रेस्लरो को सुपरस्टार जरुर कहा है पर वे खुद एक सुपरस्टार वाली केटेगरी में आते हैं. 90 के दशक में उन्हें रॉक से भी ऊपर गिना जाता था, शायद ही कोई फैन भूल पाए वो कैसे रिंग में बियर पीकर फैन्स को एंटरटेन करते थे. रिटायरमेंट होने के बाद उन्होंने WWE से नाता नहीं तोड़ा और आज भी उसी कंपनी से जुड़े हुए हैं. वे WWE के लिए एक पॉडकास्ट भी चलाते हैं जिसमे वे कई सुपरस्टार्स का इंटरव्यू लेते हुए दिखते हैं.

हाल ही में स्टोन कोल्ड रिंग रोड रेडियो में पहुँचे थे जहां उन्होंने तमाम मुद्दों पर बात की, उनके मुताबिक वे अपने कामो में बिजी रहते हैं इसलिए ज्यादा WWE देख नहीं पाते. स्टोन कोल्ड के मुताबिक उन्हें जब भी मौका मिलता है वे जरुर फाइट्स को देखते हैं. स्टोन कोल्ड ने कहा कि 3 घंटे रॉ और 2 घंटे स्मैकडाउन को देखना उनके लिए थोड़ा मुश्किल जरुर होता है पर वे देख लेते हैं.

इस इंटरव्यू में जब उनसे मौजूदा समय के फेवरेट रेस्लरो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक नाम नहीं बल्कि तीन तीन रेस्लरो के नाम लिए. स्टोन कोल्ड के मुताबिक एजे स्टाइल्स, फिन बेलर और शिन्सुके नाकामुरा आज के दौर के सबसे अच्छे रेस्लर हैं और तीनो में ही बड़े सुपरस्टार बनने की काबिलियत है.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.