Sportzwiki’s Year Review : इस साल टेस्ट क्रिकेट की टॉप पांच पारियां, विराट कोहली को नहीं मिली जगह 1

1.करुण नायर का तिहरा शतक :

Sportzwiki’s Year Review : इस साल टेस्ट क्रिकेट की टॉप पांच पारियां, विराट कोहली को नहीं मिली जगह 2

Advertisment
Advertisment

इस साल का भारतीय क्रिकेट बोर्ड का सबसे बड़ा पल था जब करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में अपने पहले शतक को तिहरे शतक में तब्दील किया . उनसे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं रहा है जिसने अपने पहले शतक को तिहरे शतक में तब्दील किया हो.

यह भी पढ़े : कोहली, रूट या करुण नायर नहीं बल्कि इस पारी को वीरेंद्र सहवाग ने करार दिया परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर

इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए करुण नायर ने शानदार 303* रन बनाए और अपना नाम क्रिकेट के इतिहास में दर्ज करवाया. इस सीरीज में करुण ने इसके पहले दो मैच खेले थे और उसमे वह कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन दोनों मैचों की कमी उन्होंने आखिरी मैच में इस तिहरे शतक के साथ पूरी कर दी. साल के जाते जाते उन्होंने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो शायद ही कोई जल्दी तोड़ पाए.

यह भी पढ़े : करुण नायर को पेट में दर्द की शिकायत के बाद ले जाया गया अस्पताल, वनडे सीरीज में खेलने पर संदेह

Advertisment
Advertisment

यह करुण की बल्लेबाजी का ही कमाल है, कि अपने अंतिम मैच में भारतीय टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ी और भारतीय टीम ने पारी के साथ साथ 75 रनों से अंग्रेजों को करारी शिकस्त देते हुए अपना पुराना हिसाब चुकता किया.