आईपीएल -6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में हाल ही में बरी हुए तीनो खिलाडियों का समय काफी उतार चढाव भरा चल रहा है. एस श्रीसंत, अंकित 4 चौहान और अजीत चंदीला को जहाँ दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने तो स्पॉट फिक्सिंग मामले में बरी कर दिया लेकिन बी सी सी आई ने इन्हे यह कहकर एक बड़ा झटका दे दिया कि इन खिलाडियों पर लगा आजीवन प्रतिबन्ध नहीं हटाया जायेगा.

खैर, इन तीनो खिलाडियों को स्पॉट फिक्सिंग मामले तो एक बहुत बड़ी राहत मिल गयी है इन पर लगे वह सभी दाग धूल गए हैं जिन्हे लेकर इन्हे जेल तक की हवा खानी पड़ी. अदालत का फैसला आने के बाद तीनो खिलाडियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था वहीँ श्रीसंथ मौके पर बेहद भावुक हो उठे और इस दौरान उन्होंने कुछ दिल को छूने वाली बातें कही . आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा….

Advertisment
Advertisment

अभी भी क्रिकेट खेलने की चाह
इस मामले में फैसला आने के बाद श्रीसंथ ने कहा कि वह क्रिकेट खेलने के लिए ही पैदा हुए हैं और आने वाले समय में फिर क्रिकेट खेलने की बेहद इच्छा है. उन्होंने कहा कि “मैं भगवान  का शुक्रगुज़ार हूँ और मैं अपना खेल अभ्यास फिर से शुरू करना चाहता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि बीसीसीआई से भी मुझे इसकी इजाजत मिल जाएगी. कोर्ट के फैसले से मैं बहुत खुश हूँ और अपने आंसुओं को रोक नहीं पाया. “

बहुत कुछ सहा लेकिन अब आगे बढ़ना चाहता हूँ
“एक खिलाडी के लिए यह बहुत बुरा है कि वह स्टेडियम में तो खड़ा है लेकिन खेल नहीं सकता. मैंने अतीत में बहुत कुछ सेहन किया पर अब आगे की सोच रहा हूँ .”

भविष्य में मेरी बेटी मुझे एक खिलाडी के रूप में पाये न कि आतंकवादी के रूप में
 श्रीसंथ ने कहा कि “मेरी बेटी अभी सिर्फ तीन महीने की है और जब वह बड़ी होगी तो जब कभी वह मेरा नाम गूगल पर ढूंढे तो वह मुझे एक खिलाडी के तौर पर पाये न कि आतंकवादी के रूप में. और तो और जब मैंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद अब्राहिम के साथ अपनी फोटो आती देखी तो मैं हक्का बक्का रह गया,मैं एक दम चौंक गया था कि मैंने ऐसा क्या किया!! “

पिता को लेकर हुए भावुक
श्रीसंथ ने कहा कि “मेरे पिता को दो बार दिल का दौरा पड़ चुका है. अपने बेटे को तिहाड़ जेल भेजते हुए एक पिता पर क्या बीती होगी.”

Advertisment
Advertisment

बीसीसी आई के फैसले का समर्थन
श्रीसंथ ने बीसीसीआई के उन पर प्रतिबन्ध को लेकर फैसले के बारे में कहा कि ” मैं उनके फैसले को चुनौती नहीं दूंगा ,मुझ पर लगे आरोपों की वजह से ही बी सी सी आई ने मुझ पर आजीवन प्रतिबन्ध लगाया था लेकिन जैसा कि अब मैं इन आरोपों से बरी हो गया हूँ तो उम्मीद करता हूँ कि मैं खेल में वापस लौटूंगा.”

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...