आजीवन बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे श्रीसंत, उनके वकील ने दी यह दलील 1

आईपीएल 2013 के दौरान फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गये भारतीय टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत एक बार फिर कोर्ट पहुंचे हैं। श्रीसंत को आईपीएल मैच में पैसे लेकर ओवर में निर्धारित रन देने का आरोप लगा था। हालाँकि, हाई कोर्ट ने उनके ऊपर लगे आरोपों के गलत बताकर उन्हें बरी कर दिया था लेकिन बीसीसीआई ने उनपर क्रिकेट न खेलने का बैन बरकरार रखा हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट में की अपील

आजीवन बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे श्रीसंत, उनके वकील ने दी यह दलील 2

Advertisment
Advertisment

श्रीसंत ने अब बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। श्रीसंत पर भारत में किसी क्रिकेट मैदान पर जाने पर भी रोक लगी है। उन्हें यूके के एक क्लब की तरफ से खेलने का आमंत्रण मिला था लेकिन बीसीसीआई ने उसके लिए भी मना कर दिया।

अब श्रीसंत के वकील सलमान खुर्शीद ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है कि उन्होंने जो गलती की ही नहीं है उनकी सजा नहीं मिलनी चाहिए। उनके इस बैन को हटाने की अपील की है।

35 साल के हो चुके हैं श्रीसंत

आजीवन बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे श्रीसंत, उनके वकील ने दी यह दलील 3

सुप्रीम कोर्ट में श्रीसंत के वकील खुर्शीद ने यह ही दलील दी है कि खिलाड़ी की उम्र 35 वर्ष हो चुकी है और इसी वजह से उनमें काफी कम क्रिकेट बचा हुआ है। इसीलिए उन्हें क्लब से खेलने की अनुमति मिली चाहिए।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा

“खिलाड़ी अब 35 साल का हो गया है और यदि यह प्रतिबंध खत्म नहीं किया गया, तो वह ब्रिटेन में क्लब क्रिकेट भी नहीं खेल सकेगा। उन्होंने कहा कि 35 साल की आयु में खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की संभावना लगभग खत्म हो जाती है और कम से कम उसे क्लब क्रिकेट खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए।”

जनवरी में होगी सुनवाई

आजीवन बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे श्रीसंत, उनके वकील ने दी यह दलील 4

इसके साथ ही उनके वकील ने इस केस की जल्द से जल्द सुनवाई करने की अपील की है। अब कोर्ट इसपर जनवरी के तीसरे सप्ताह में सुनवाई करेगी और उनके बाद ही फैसला आएगा।

दो विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत इस समय रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा ले रहे हैं। वहां उन्होंने अपनी जिंदगी और क्रिकेट करियर के बारे में कई खुलासे कर चुके हैं।

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।