देश के लिए 2019 का विश्व कप खेलना आखिरी सपना: श्रीसंत 1

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत के ऊपर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को केरल के उच्च न्यायालय ने हटाने के फैसले के बाद श्रीसंत ने मीडिया को बताया है कि उनका अभी भी यही सपना है कि मैं 2019 का विश्व कप खेलना चाहता हूँ , इससे पहले भी श्रीसंत ने 2015 में एक मुलाक़ात में यही कहा था कि उनका यह सपना है कि वो फिर से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले और 2019 क्रिकेट विश्व कप का हिस्सा भी हो । आपको बता दें कि 34 वर्षीय श्रीसंत ने पिछले 4 सालों से क्रिकेट के मैदान पर पैर भी नहीं रखा है । लेकिन श्रीसंत का अभी भी यही सपना है कि वो 2019 का विश्व कप खेलेंगे । पिता की मौत के बाद अब इंडिया ए की टीम से बाहर हुए जयंत यादव, अब यह युवा खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह

देश के लिए 2019 का विश्व कप खेलना आखिरी सपना: श्रीसंत 2

Advertisment
Advertisment

”मेरा 2011 के बाद से ही यही सपना था कि मैं भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलू लेकिन जिस प्रकार से मेरे ऊपर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था, तब भी मुझे विश्वास था कि एक न एक दिन मुझे वापस भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का मौक़ा मिल सकता है. यह असम्भव है पर अगर अब ऐसा होता है तो मेरे लिए यह एक चमत्कार ही रहेगा । मेरा हमेशा विश्वास रहा है कि चमत्कार होते हैं।”

अभी भी इस भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत को आशा की किरण दिखाई दे रही है कि उनको देश के लिए फिर से खेलने का मौक़ा जरुर मिलेगा । इसके अलावा श्रीसंत ने उम्र की बात पर पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी मिस्बाह-उल-हक़, यूनिस खान और भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का उदहारण देते हुए उन्हें अपनी प्रेरणा बतायी है और खुद को फिट रहने की भी बात कही है । रविन्द्र जडेजा के बैन होने के बाद अब इस खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतर सकते हैं विराट कोहली

देश के लिए 2019 का विश्व कप खेलना आखिरी सपना: श्रीसंत 3

हालांकि आपको बता दें कि टीम के तेज गेंदबाज श्रीसंत को वापस भारतीय क्रिकेट टीम में फिर से जगह बनाने में दिन रात का पसीना बहाना पडेगा, क्योंकि आपको तो पता है ही, कि जिस प्रकार से भारतीय क्रिकेटर खेल रहे है उस हिसाब से श्रीसंत के लिए आसान नहीं रहेगा की वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिये खेले । इसके अलावा श्रीसंत ने यह भी कहा है कि स्कॉटिश लीग में अभी भी कुछ मैच बचे हैं और मैं वहां पर कम से कम एक मैच तो वहां भी खेल सकता हूं। मेरे पास दो ही लक्ष्य है। श्रीसंत ने यह भी कहा है कि ”अभी हमारे पास बहुत क्रिकेट है. सबसे बड़ा यही है कि केरल को रणजी ट्रॉफी जीताना ।” इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली एक बड़ी भूमिका अब खेलने के साथ साथ अपनी टीम को कोचिंग देते हुए भी आयेंगे नज़र

Advertisment
Advertisment

देश के लिए 2019 का विश्व कप खेलना आखिरी सपना: श्रीसंत 4

आपको याद दिला दें कि 2013 के इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के दो अन्य साथी अजित चन्देला और अंकित चौहान पर भी स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था और बाद में दिल्ली की पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार भी कर लिया था । इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इन पर आजीवन प्रतिबन्ध लगा दिया था इसके पश्चात इन्होंने दिल्ली की अदालत द्वारा बरी होने पर भारतीय क्रिकट कंट्रोल बोर्ड से राहत नहीं मिली थी इसके बाद इन्होंने केरल के उच्च न्यायालय में गुजारिश की जिससे इन्हें राहत मिली है. हालांकि बीसीसीआई अभी भी विचार – विमर्श कर रही है । आखिर कौन था जिसे अपने 50वें टेस्ट मैच के दौरान बहुत ज्यादा मिस कर रहे थे चेतेश्वर पुजारा

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।