सनराइजर्स हैदराबाद के एनालिस्ट ने बताया क्यों इमरान ताहिर को छोड़ राशिद खान को चुना 1

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने के बाद इसमें फ्रेंचाइजी की नजरें हमेशा से ही बड़ी टीमों के खिलाड़ियों पर रही। बड़ी टीमों में भारत के अलावा न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाड़ियों को हमेशा प्राथमिकता दी गई, तो वहीं अफगानिस्तान जैसी छोटी टीम के खिलाड़ी को ऑक्शन में ही शामिल नहीं किया जाता था।

साल 2017 में पहली बार अफगान खिलाड़ियों को मिला मौका

आईपीएल में समय के साथ छोटी टीमों में अफगानिस्तान का भाग्य साल 2017 के ऑक्शन में बदला जब अफगान टीम से ना केवल एक बल्कि दो खिलाड़ी राशिद खान के साथ ही मोहम्मद नबी को सनराइजर्स हैदराबाद ने मौका दिया।

Advertisment
Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद के एनालिस्ट ने बताया क्यों इमरान ताहिर को छोड़ राशिद खान को चुना 2

सनराइजर्स हैदराबाद ने हर किसी को चौंकाते हुए जहां राशिद खान पर 4 करोड़ रुपये का दांव लगाया तो वहीं मोहम्मद नबी को 30 लाख की बेस प्राइज में अपना बनाया। इसके बाद तो इन दो खिलाड़ियों का बड़ा ही जबरदस्त योगदान रहा।

सनराइजर्स के परफॉरमेंट एनालिसिस्ट ने बताया क्यों चुना राशिद खान को

राशिद खान और मोहम्मद नबी ने सनराइजर्स के लिए उतरने के बाद काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। एक तरफ राशिद तो सनराइजर्स की गेंदबाजी के खास हथियार बन गए तो नबी ने भी जब भी मौका मिला अपना बढ़िया योगदान दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद के एनालिस्ट ने बताया क्यों इमरान ताहिर को छोड़ राशिद खान को चुना 3

Advertisment
Advertisment

अपने इन दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन विश्लेषक श्रीनिवासन चन्द्रशेखर ने अपना विश्लेषण किया और बताया कि उनकी टीम ने क्यों इन दो अफगान खिलाड़ियों को अपने पाले में किया।

एनालिसिस्ट श्रीनिवासन चन्द्रशेखर ने कही ये बात

चन्द्रशेखर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कमेंटेटर अरुण वेणुगोपाल से बात करते हुए बताया कि

“ये 2016 में विश्व टी20 के दौरान था कि हमने पहली बार राशिद खान को करीब से देखा। आप देख सकते हैं कि उनमें कुछ अलग था। उन्होंने दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया था। उस विश्व कप के दौरान अच्छे प्रदर्शन के पीछे हम चलते रहे।”

आईपीएल 2020

उन्होंने कहा कि

“वो जो भी मैच खेल रहे थे वो विरोधी टीम को परेशान कर रहा थे। इसलिए उसके बारे में उत्सुकता बढ़ गई। जिस गति से उन्होंने गेंदबाजी की वो एक सामान्य लेग स्पिनर के लिए बहुत अलग था। वो जिस तरह से मैच को फिनिश कर रहे थे और शानदार फील्डिंग भी की थी। राशिद बांग्लादेश प्रीमियर लीग का भी हिस्सा थे। मोहम्मद नबी चटगांव वाइकिंग्स का हिस्सा थे। राशिद कोमिला के लिए खेल रहे थे। जिसका नेतृत्व मुशरफे मुर्तजा कर रहे थे।”

सनराइजर्स हैदराबाद के अधिकारी ऑक्शन के दौरान इमरान ताहिर और राशिद खान के बीच थोड़ा उलझन में थे, और बाद में राशिद खान को चुनने का फैसला किया। चन्द्रशेखर ने कहा कि

“अनुभव बनाम एक युवा क्रेजी, वो एक कॉल था और सनसनी बन गए थे। इसलिए इसने हमें राशिद जैसे व्यक्ति के साथ जाने की अनुमति दी, जो अलग रही।’