आज का मैच हैदराबाद और दिल्ली के बिच खेला गया, टॉस जीतकर हैदराबाद ने बल्लेबाजी का फैसला किया, हैदराबाद की शुरुआत शिखर धवन और डेविड वार्नर ने किया, दोनों ने अभी पहले विकेट के लिए सिर्फ 29 रन ही जोड़े थे, कि धवन जहीर खान के शिकार बने, अगले ही पल कप्तान वार्नर भी नील की गेंद पर सौरभ तिवारी को कैच थमा के चलते बने, उसके बाद आये नये बल्लेबाज हेनरिक्स और मोर्गन ने तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े, इस साझेदारी का अंत जयंत यादव ने मोर्गन को आउट करके किया.

करन शर्मा भी कुछ खास ना कर सके और सिर्फ 16 रन बनाकर नील के शिकार बने, दुसरे छोर पर खड़े हेनरिक्स ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए सिर्फ 46 गेंदों में 1 चौक्के और 5 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 74 रन बनाकर नाबाद लौटे. बोपारा भी 11 गेंदों में 1 चौक्के की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे, जिसकी बदौलत हैदराबाद निर्धारित 20 ओवर में 163 रन बनाने में सफल रही.

Advertisment
Advertisment

दिल्ली की तरफ से नील ने सबसे अधिक 2 विकेट लिया, इसके लिए उन्हें 4 ओवर में 25 रन खर्च करने पड़े.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही, दिल्ली की शुरुआत डी कॉक और लेयर ने किया, लेकिन आज लेयर कुछ खास न कर सके, उसके बाद डूमनी और कॉक ने तीसरे विकेट के लिए शानदार 57 रनों की साझेदारी किया, इस साझेदारी का अंत भुवनेश्वर कुमार ने डी कॉक को आउट करके किया आउट होने से पहले उन्होंमे मात्र 31 गेंदों में 9 चौक्के और 1 छक्के की मदद से शानदार 50 रन बनाये, युवराज आज एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए मात्र 2 रन बनाकर रसूल के शिकार बने अगले ही पल डूमनी को भी करण शर्मा ने आउट किया.

लेकिन उसके बाद दिल्ली ने मैच में शानदार वापसी की, जाधव ने आज तूफानी पारी खेली, उन्होंने मात्र 34 गेंदों में 8 चौक्को और 2 छक्को की मदद से 63 रन बनाये. तिवारी ने भी 25 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया. लेकिन दिल्ली को हार से न बचा सके, दिल्ली को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

संछिप्त स्कोरकार्ड:

Advertisment
Advertisment

हैदराबाद: 163/4, 20 ओवर में (हेनरिक्स 74, मोर्गन 22, नील 4-25-2)

दिल्ली: 164/4, 20 ओवर में (जाधव 65, कॉक 50, करण 3-12-2)

परिणाम: हैदराबाद 6 रनों से विजयी