SRH vs KKR: केकेआर की हार के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया युसूफ पठान का मजाक 1

आईपीएल में दिन का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला गया. जहाँ केकेआर की टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. अपनी टीम को जीत दिलाने के साथ ही गौतम गंभीर ने किया कुछ ऐसा, कि उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री ने भी की इस दिग्गज खिलाड़ी की प्रशंसा

टॉस हारकर पहले खेलते हुए मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक तेज शुरुआत की. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 209 रनों का स्कोर बनाया. टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने शानदार शतकीय पारी खेली. 210 रनों के लक्ष्य के जवाब में केकेआर की टीम कुल 161/7 का स्कोर ही बना सकी और यह मैच 48 रनों से हार गयी.

Advertisment
Advertisment

इसी जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के 13 अंक हो गये हैं और टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर बनी हुई हैं.

डेविड वार्नर आज शुरु से बेहद आक्रामक रूप में दिखाई दिए और 59 गेंदों का सामना करते हुए 126 रनों की आतिशी पारी खेली. डेविड वार्नर का आईपीएल में यह तीसरा शतक रहा.   इस बड़ी वजह से अपने प्रदर्शन से खुश नहीं होंगे आईपीएल में छाए हुए रोबिन उथप्पा

मैच में बार बार बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा. जिस कारण इस शानदार खेल का मज़ा किरकिरा हो रहा था. मगर खेल प्रेमियों ने अपने जोश को ठंडा नहीं होने दिया और जमकर इस रोमांचक खेल मज़ा उठाया.

केकेआर के लिए मैच में अगर शानदार फॉर्म में चल रहे रोबिन उथप्पा को छोड़ दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज़ जिम्मेदारी के साथ अपना खेल नहीं दिखा पाया. केकेआर की टीम हार के बाद भी अंक तालिका में छोटी पर हैं. टीम के लिए चिंता का सबसे बड़ा कारण उनकी ख़राब फील्डिंग बनी हुई हैं. धोनी या युवराज नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की दीवानी हैं करीना कपूर

Advertisment
Advertisment

आइये डालते हैं, एक नज़र मैच के बारे में किसने क्या कहा:-

https://twitter.com/JabraFan/status/858748646585716737

https://twitter.com/chandraveerK/status/858749155648339970

https://twitter.com/SRKAarush/status/858739746335588353

https://twitter.com/LadyQueenIndia/status/858739212262281219

https://twitter.com/angryminu/status/858739911381450752

https://twitter.com/Saurabh_3598/status/858739865533517825

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.