srh vs pbks twitter reactions ipl 2022

SRH vs PBKS: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 70 वां और लीग चरण का आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान मयंक अग्रवाल और भुवनेश्वर कुमार आमने-सामने हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने इस मैच (SRH vs PBKS) में 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए और पंजाब को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया।

Advertisment
Advertisment

हरप्रीत बरार-नाथन ने मचाया धमाल

SRH vs PBKS

पंजाब की तरफ से हरप्रीत बरार ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने इस मैच (SRH vs PBKS) में कुल तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हरप्रीत बरार ने एडेन मार्क्रम, राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा का विकेट लिया। उनके आलावा नाथन ने भी तीन विकेट लिए जबकि रबाडा को एक विकेट मिला।

Advertisment
Advertisment

रन बनाने में नाकाम हुए मार्क्रम

SRH vs PBKS

इस मैच (SRH vs PBKS) में एडेन मार्क्रम का बल्ला खामोश रहा। आज के मुकाबले में वो कोई कमाल नहीं कर पाए। मार्क्रम 17 गेंदों में 2 चौके की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए। हरप्रीत बरार ने उन्हें चलता किया।

  • फिर इस मैच (SRH vs PBKS) में वाशिंगटन सुंदर 19 गेंदों में 1 छक्के और तीन चौके की मदद से 25 रन बनाकर नाथन का शिकार बने।
  • इसके बाद नाथन ने जगदीशा सुचित को 0 रन पर चलता किया।
  • अंत में इस मैच (SRH vs PBKS) में रोमारियो शेफर्ड 26 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि भुवनेश्वर कुमार 1 रन पर रन आउट हो गए और वो भी नो बॉल पर तो वहीं, उमरान मलिक 1 रन पर नाबाद रहे।

https://twitter.com/CricRajdeep/status/1528396752432558080?s=20&t=jTJCTKlYiEB0mqASwQv84Q

 

टॉप ऑर्डर में सिर्फ अभिषेक ने खेली बड़ी पारी

SRH vs PBKS

पंजाब के खिलाफ हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दमदार पारी खेली। उन्होंने इस मैच (SRH vs PBKS) में 32 गेंदों का सामना किया और 2 छक्के और पांच चौके की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान वो अपने अर्धशतक से चूके गए। हरप्रीत बरार ने उनका विकेट लिया।

  • वहीं, इस मैच (SRH vs PBKS) में राहुल त्रिपाठी ने 18 गेंदों का सामना किया और 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 20 रन बनाकर हरप्रीत बरार का शिकार बने।
  • साथ ही पंजाब के खिलाफ हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज प्रियम गर्ग कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। इस मैच वो 7 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए। रबाडा ने उन्हें चलता किया।
  • इसके बाद इस मैच (SRH vs PBKS) में निकोलस पूरन 10 गेंदों में 5 रन बनाकर नाथन का शिकार बन बैठे।

https://twitter.com/pratyaksh__114/status/1528379116117893122?s=20&t=66Mbea8UNlAGI6ez00K0Jw