SRHvsRCB: विराट कोहली ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, युवा गेंदबाज टीम में शामिल 1

आईपीएल 2019 के 11वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच अभी तक आईपीएल में 13 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें हैदराबाद ने 7 वहीं आरसीबी ने 5 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा था। एसआरएच ने आरसीबी को हराकर ही 2016 में ट्रॉफी अपने नाम की थी।

सीजन की खराब शुरुआत

SRHvsRCB: विराट कोहली ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, युवा गेंदबाज टीम में शामिल 2

Advertisment
Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों के लिए इस सीजन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। हैदराबाद को पहले मैच में केकेआर तो बैंगलोर को सीएसके से हार का सामना करना पड़ा था।

दूसरे मैच में हैदराबाद ने शानदार बल्लेबाजी के बूते राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी लेकिन आरसीबी ऐसा नहीं कर पाई। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन विवादास्पद तरीके से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

विराट कोहली ने जीता टॉस

SRHvsRCB: विराट कोहली ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, युवा गेंदबाज टीम में शामिल 3

आज के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आरसीबी इस मैच में जीत के साथ सीजन में अपना खाता खोलना चाहेगी।

Advertisment
Advertisment

इस मैच के लिए हैदराबाद की टीम में केन विलियमसन की जगह मोहम्मद नबी और शाहबाज नदीम की जगह दीपक हुडा को टीम को जगह मिली। दूसरी तरह लगातार दो हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में प्रयास बर्मन को जगह दी।

इनपर होंगी नजरें

विराट कोहली

इस मैच में सभी की नजरें आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और हैदराबाद के स्पिन गेंदबाज राशिद खान पर होगी। इन दोनों का मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है। वहीं डेविड वॉर्नर और एबी डिविलियर्स भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

इस प्रकार है दोनों टीमें:

एसआरएच: डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), दीपक हुडा, मनीष पांडे, विजय शंकर, यूसुफ पठान,मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), संदीप शर्मा, सिद्दार कौल, राशिद खान

आरसीबी: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोइन अली, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, शिवम दूबे, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, प्रयास बर्मन , उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।