SRH will happy with best performance of Nicholas Pooran three fifties in three matches

रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs WI) कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 17 रन से जीतते हुए सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप भी किया। सीरीज भले ही टीम इंडिया ने जीता हो लेकिन अपने प्रदर्शन से वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने सबको अपना मुरीद बना लिया।

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के इस शानदार प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खेमे में खुशी की लहर जरूर होगी क्योंकि इस बार की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को आईपीएल की नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।

Advertisment
Advertisment

सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन

Nicholas Pooran

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने पहले टी20 में 61 रन, दूसरे टी20 में 62 रन और तीसरे टी20 में उन्होंने 61 रन की पारी खेली थी। तीसरे टी20 में उनके बल्ले से 1 छक्का और 8 चौके भी निकले थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129 से ज्यादा का रहा। बता दें कि इस टी20 सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 184 रन बनाए हैं।

पिछले सीजन में थे पंजाब का हिस्सा

 Nicholas Pooran

गौरतलब है कि पिछले सीजन में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। पिछले साल वो शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।  कुल 11 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 85 रन निकल पाए थे। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 7.73 रहा था।  इसके साथ ही निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टी20 विश्व कप 2021 में भी खराब प्रदर्शन किया था।  उन्होंने 20.60 की औसत से सिर्फ 103 रन ही बनाए थे।

Advertisment
Advertisment

वनडे में किया था ख़राब प्रदर्शन

Nicholas Pooran

आपको बता दें कि अभी हाल ही में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 20. 33 की औसत से कुल 61 रन बनाए थे लेकिन टी20 में उन्होंने जिस तरह का कमबैक किया है, वो काबिले तारीफ है। उनके इस प्रदर्शन से हैदराबाद की फ्रेंचाइजी काफी खुश होगी।