मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2021 का 8वां मैच डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला होगा. अपने शुरूआती 2 मैचों में सनराइजर्स को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं मुंबई इंडियंस ने अपने खेले 2 में से एक मैच जीता और एक मैच हारा है.

आंकड़ो के आधार पर मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी

SRHvsMI, MATCH PREVIEW : मुंबई दूसरी, तो सनराइजर्स हैदराबाद पहली जीत की तलाश में उतरेगी 1

Advertisment
Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 16 मैच खेले गए हैं, जिसमे से 8 मैच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जीते हुए हैं. वहीं 8 मैच मुंबई इंडियंस की टीम ने जीते हुए हैं. इस मैच में दोनों टीमों के पास एक-दूसरे के खिलाफ अपनी 9वीं जीत का मौका होगा.

चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में ये दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होगी. अब तक इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला नहीं खेला गया है.

कैसा रहेगा मौसम?

चेन्नई में शनिवार 17 अप्रैल के दिन तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं नमी 64 प्रतिशत रहेगी और हवा 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इस दिन चेन्नई में तेज धुप रहने वाली है. ऐसे में खेलते वक्त खिलाड़ियों को गर्मी का अहसास रहेगा.

अब तक हुए आईपीएल 2021 के मैच में बारिश का खलल देखने को नहीं मिला है. आज भी बारिश की कोई संभावना नहीं है.

Advertisment
Advertisment

 

SRHvsMI, MATCH PREVIEW : मुंबई दूसरी, तो सनराइजर्स हैदराबाद पहली जीत की तलाश में उतरेगी 2

कहाँ देखें मैच?

KKRvsSRH, MATCH PREVIEW : पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, संभावित प्लेइंग XI 5

मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स-1 पर यह मैच आप अंग्रेजी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं. वहीं स्टार स्पोर्ट्स-1 के ही हिंदी चैनल पर आप इस मैच को हिंदी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं.

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी उठा सकते हैं. यह मैच भारतीय समयअनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

पिच रिपोर्ट?

साउथ अफ्रीका

चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर काफी कम स्कोर के मैच देखने को मिल रहे हैं. यहाँ की पिच गेंदबाजों को काफी मदद कर रही है. खासतौर पर स्पिनरों को खेलना इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है.

अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इस पिच पर 150 रन भी बना रही है, तो वह स्कोर भी काफी अच्छा स्कोर हो रहा है. ऐसे में एक बार फिर चेन्नई में कम स्कोर का मैच देखने को मिल सकता है.

इस प्रकार है दोनों टीमें

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियम्सन, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, टी नटराजन, शहबाज नदीम, राशिद खान, बासिल थम्पी, सिद्धार्थ कौल, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, हार्दिक पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, धवल कुलकर्णी, क्रिस लिन, मोहसिन खान और अनमोलप्रीत सिंह, नाथन कूल्टर-नाइल, एडम मिल्ने, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युधवीर चरक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर

इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

SRHvsMI, MATCH PREVIEW : मुंबई दूसरी, तो सनराइजर्स हैदराबाद पहली जीत की तलाश में उतरेगी 3

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, जॉनी बैरेस्टो, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul