दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए श्रीलंका टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, देखने को मिले कई बड़े बदलाव 1

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने गुरूवार को 15 सदस्यों की टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अनकैप तेज गेंदबाज़ विकुम संजय को टीम में शामिल किया हैं. जबकि आल-राउंडर एंजेलो मैथ्यूज, विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश चंदिमल सहित तेज़ गेंदबाज़ दुश्मंता चमीरा की टीम में वापसी हुई हैं.

जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार वापसी करने वाले उपुल थरंगा टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे है, जबकि आल-राउंडर असला गुनारातने और विकेटकीपर बल्लेबाज़ निरोषण डिकवेल्ला को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या ने इस भारतीय गेंदबाज़ को बताया सबसे खतरनाक

टीम में 5 तेज गेंदबाज़ शामिल किये हैं, जिम्बाब्वे के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 19 वर्षीय तेज गेंदबाज़ लहिरू कुमारा को टीम में शामिल किया गया हैं. ज़िम्बाब्वे दौरे पर एकदिवसीय सीरीज के दौरान चोटिल हुए नुवान प्रदीप की टीम में वापसी हुई हैं. जबकि सुरंगा लकमल चोटिल है और धम्मिका प्रसाद अब भी कंधे की चोट से पूरी तरह से उभरे नहीं हैं.

टीम में पहली बार शामिल किये गए विकुम संजय के बारे में चयनकर्ता प्रमुख सनथ जयसूर्या ने कहा,

“विकुम वो खिलाड़ी है, जिसपर हमारी काफ़ी समय से नज़र हैं और विकुम ने घरेलु स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया हैं. विकुम हमारी 20 सदस्यों की तेज गेंदबाज़ी यूनिट में भी शामिल हैं. हमने सोचा इस समय वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे है, क्यूँ न इस अवसर पर हम उसे एक मौका दे. युवा गेंदबाज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा सबसे अच्छी जगह हैं.”

श्रीलंका की बल्लेबाज़ी बेहद मजबूत दिखाई दे रही है, टीम में दिनेश चंदिमल, उपुल थरंगा और एंजेलो मैथ्यूज जैसे बड़े खिलाड़ी है, जिनका टेस्ट में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा हैं.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका की टीम अपनी स्पिन गेंदबाजी पर ज्यादा निर्भर होगी, खासतौर पर रंगना हेराथ पर. हेराथ के साथ दिलरुवान परेरा भी टीम में प्रमुख स्पिनर की भूमिका में होगे.

श्रीलंका टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट मैच खेलेंगे, सीरीज का पहला मैच 26 दिसम्बर से सेंट जॉर्ज ओवल में खेला जायेगा.

यह भी पढ़े : श्रीलंका टीम से जुड़ा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का दिग्गज तेज गेंदबाज

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए श्रीलंका की टीम:-

एंजेलो मैथ्यूज(कप्तान), दिनेश चंदिमल(उपकप्तान), डिमुथ करुनारत्ने, कौशल सिल्वा, कुसल जनिथ परेरा, कुसल मेंडिस, उपुल थरंगा, धनंजय डी सिल्वा, रंगना हेराथ, दिलरुवान परेरा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, दुश्मंता चमीरा, लहिरू कुमारा, विकुम संजय.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.