एशिया कप में सभी को चौंकाते हुए भारत को मात देकर ये टीम बन सकती हैं विजेता 1

एशिया कप में अब ज्यादा समय नही बचा है.ऐसे में जहाँ इस बार भी टीम को लेकर अभी से बातें होना शुरू हो गए है. एशिया कप में भारत और पकिस्तान को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इसके अलावा बांग्लादेश को भी इस बार खतरा माना जा रहा है. लेकिन इस बार हम आप को एशिया कप की ऐसी टीम के बारे में बताएँगे, जो इस बार सब को हैं करते हुए खितान पर कब्ज़ा कर सकती है. तो आइये जानते है उस टीम के बारें में:

इस बार एशिया कप में हैरान सकती है ये टीम 

Advertisment
Advertisment


एशिया कप में सभी को चौंकाते हुए भारत को मात देकर ये टीम बन सकती हैं विजेता 2

इस बार एशिया कप में जिस टीम को सबसे ज्यादा हल्के में लिया जा रहा है वो श्रीलंका की टीम है. इस वजह से बेहद साफ़ है कि लंका का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. लंका को वन डे क्रिकेट में 39 मैचों में सिर्फ 7 मैचों में ही जीत हासिल हुई है. ऐसे में इस बार एशिया कप में लंका की दावेदारी को कम आंका जा रहा है. लेकिन अगर इतिहास पर अगर नज़र डालें तो हम पाएँगे कि लंका इस बार भी कमाल कर सकती हैं.

भारत के बराबर है लंका 

एशिया कप में सभी को चौंकाते हुए भारत को मात देकर ये टीम बन सकती हैं विजेता 3

Advertisment
Advertisment

अगर एशिया कप की बात करें तो अब तक भारत और श्रीलंका ने दोनों ने 5-5 बार एशिया कप अपने नाम किया है. ऐसे में साफ़ है कि आंकड़ें कहीं न कहीं श्रीलंका के पक्ष में जाते है. हाल में श्रीलंका की टीम संतुलित नज़र नही आ रही है.

इसी वजह से टीम का हाल का प्रदर्शन कुछ ख़ास नही रहा है. लेकिन अगर टीम के खिलाड़ियों की बात करें तो टीम के पास मैथ्यूज, चंडीमल, कुशल मेंडिस जैसे खिलाड़ी हैं. वही इसके अलावा टीम के अनुभवी थरंगा भी टीम में हैं.

वही अगर टीम की  गेंदबाज़ी की बात करें तो चोट के बाद वापसी करने के बाद से ही लकमल में काफी ज्यादा सुधार आया है. वही उनका साथ देने के लिए टीम में इस समय रंजीता और नुवान प्रदीप जैसे गेंदबाज़ है.

वहीं टीम के पास इस समय एक्स फैक्टर के रूप में अकिला धनंजय आए है. उनका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. ऐसे में अगर टीम एकजुट कर खेलती है तो वो इस बार कुछ अलग कर सकती है.