भारत के साथ सीरीज खेलकर मालामाल होगा श्रीलंका क्रिकेट, 6 मैचों में ही कमा लेगा इतनी मोटी रकम 1

2 भारतीय टीम लगभग एक साथ सक्रिय हैं. एक तरफ इंग्लैंड में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम है, जबकि दूसरी तरफ श्रीलंका में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम है. विराट की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलना है, जबकि धवन की कप्तानी वाली टीम जुलाई में 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगी.

भारत के साथ सीरीज खेलकर 89.72 करोड़ की कमाई करेगा श्रीलंका क्रिकेट

श्रीलंका को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर होंगे ये 5 स्टार खिलाड़ी 2

Advertisment
Advertisment

भारत और श्रीलंका के बीच ये सीरीज पिछले साल ही खेली जानी थी, लेकिन तब कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत तय इस सीरीज को पूरा करने के लिए अब दोनों टीमें भिड़ने जा रही हैं.

भले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान रोहित शर्मा समेत कई बड़े खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं. इसके बावजूद श्रीलंका क्रिकेट के लिए ये सीरीज कमाई का अच्छा जरिया बनकर आ रही है.

वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट ने एक रिपोर्ट में एसएलसी अध्यक्ष एशले डी सिल्वा के हवाले से बताया कि बोर्ड ने को इस सीरीज से 12 मिलियन डॉलर यानी करीब 89.72 करोड़ रुपये की कमाई होगी.

ये शब्द कहे सिल्वा ने

श्रीलंका को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर होंगे ये 5 स्टार खिलाड़ी 1

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एशले डी सिल्वा ने कहा, “शुरुआत में हमने तीन मैचों की ही मेजबानी का फैसला किया था. लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ थोड़ी चर्चा के बाद हम मैचों की संख्या को 6 तक बढ़ाने में सफल रहे, जिससे हमें अपने राजस्व में 6 मिलियन डॉलर अतिरिक्त जुटाने में मदद मिलेगी, जो कि कुल 12 मिलियन डॉलर तक होगी.” 

बाकी देशों की तरह श्रीलंकाई बोर्ड की कमाई भी मुख्य रूप से मीडिया राइट्स के जरिए होगी. इस सीरीज के प्रसारण के अधिकार सोनी स्पोर्ट्स के पास हैं. इसके अलावा स्पॉन्सर्स के जरिए भी श्रीलंकाई बोर्ड अच्छी खासी रकम जुटा सकता है.

इस प्रकार है सीरीज का कार्यक्रम

भारत के खिलाफ श्रीलंका भी उतार सकता है अपनी दोयम दर्जे की टीम, वजह हैरान करने वाली 4

13 जुलाई – पहला वनडे
16 जुलाई – दूसरा वनडे
18 जुलाई – तीसरा वनडे
21 जुलाई – पहला टी 20
23 जुलाई – दूसरा टी 20
25 जुलाई – तीसरा टी 20

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul