पाकिस्तान और बांग्लादेश के सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर ये क्या कह गये श्रीलंका के कुमार संगकारा 1
pc: google

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में विश्व क्रिकेट की शीर्ष आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। चैंपियंस की इस जंग में पहले तमाम क्रिकेट पंडितो ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी की थी, लेकिन बांग्लादेश और पाकिस्तान के इरादें कुछ और थे इन दोनों टीमों ने सभी की भविष्यवाणी को गलत साबित करते हुए अंतिम चार में जगह बनायी।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर ये क्या कह गये श्रीलंका के कुमार संगकारा 2
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

बांग्लादेश और पाकिस्तान उम्मीदों के विपरित  किया क्वालीफाई

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश की टीम ने इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज को बेदखल कर क्वालिफाई किया। जिसके बाद बांग्लादेशी टीम ने इस टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं पाकिस्तानी टीम ने भी भारत के हाथों अपना पहला मैच हारने का बाद जबरदस्त वापसी करते हुए पहले दक्षिण अफ्रीका और फिर श्रीलंका को पछाड़ते हुए अंतिम चार में पहुंच गए। पाकिस्तान और बांग्लादेश के सेमीफाइन में पहुंचने को लेकर श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा ने माना कि ये दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए माद्दा रखती थी।भारत-बांग्लादेश मैच से पहले भारत का ही ये खिलाड़ी बन गया विभीषण, बता दिया बांग्लादेश को भारत की कमजोरी

पाकिस्तान और बांग्लादेश के सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर ये क्या कह गये श्रीलंका के कुमार संगकारा 3
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

श्रीलंका ने खराब फील्डिंग के कारण गंवाया मैच

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने इन दोनों टीमों की जमकर तारीफ की। संगकारा ने इसको लेकर कहा कि “श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एक तरह से क्वार्टर फाइनल जैसे मुकाबलें में दोनों ही टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखा गया था। आखिर में जब श्रीलंकाई टीम की खराब फिल्डिंग और पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के शानदार 61 रनों की मदद से श्रीलंकाई टीम को मैच गंवाना पड़ा।”

पाकिस्तान और बांग्लादेश के सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर ये क्या कह गये श्रीलंका के कुमार संगकारा 4
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

बांग्लादेश और पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए रखती थी काबिलियत

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही कुमार संगकारा ने कहा कि “इनकी फील्डिंग बेहतर थी दिक्कत अब होने लगी हैं। श्रीलंका ने शायद अपनी इस कमजोरी के बाद भी जीत हासिल की हो। लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण समय में गलतियां कर अपनी टीम को हार की ओर धकेला है। मैं निश्चित रूप से ये अपेक्षा नहीं कर रहा था कि बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें क्वालिफाई करेगी लेकिन इन दोनों को क्वालिफाई के लिए श्रेय देना होगा। वो इस स्थान के लिए काबिलियत रखते थे।बांग्लादेश के कोच ने खिलाड़ियों को लगाया फटकार, कहा बदले की भावना से खेलने की कोई जरूरत नहीं 

पाकिस्तान और बांग्लादेश के सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर ये क्या कह गये श्रीलंका के कुमार संगकारा 5
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES