वीडियो: श्रीलंका टीम के पास था एक गेंद पर तीन शिकार करने का मौका और फिर देखने लायक थी हमेशा शांत रहने वाले पुजारा की प्रतिक्रिया 1

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने श्रीलंका को पूरी तरह सिकंजे में लिया हुआ है. दूसरे दिन 11 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को पूरी तरह छका कर रखा है. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा दोनों ने अपने अपने अपने शतक पूरे कर लिए हैं. मुरली विजय 128 रन बनाकर हेराथ का शिकार बने.

हालांकि, इस टेस्ट में एक ऐसा मौक़ा आया जब एक ही गेंद पर तीन मौके बने मगर पस्त श्रीलंका की टीम उस मौके को भी भुना न सकी.

Advertisment
Advertisment

एक गेंद, तीन मौके पर श्री लंका हुई नाकाम-

यह वाकिया हुआ दूसरे दिन के दूसरे सत्र के दौरान, जब मौके तलाश रही श्रीलंका की टीम के पास एक ही गेंद पर तीन मौके आए. दरअसल, भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा पूरी रंग में बल्लेबाजी कर रहे थे. मुरली विजय 61 रन और पुजारा 33 रन बनाकर खेल रहे थे. श्रीलंकाई गेंदबाज गमागे अपना 13वां  ओवर डाल रहे थे.

उनके ओवर की चौथी गेंद पर मुरली विजय ने शॉट सीधा गेंदबाज की तरफ खेला, लेकिन गेंद हवा में रह गयी. गमागे के पास कैच पकड़ने का पूरा मौका था मगर वह चूक गये. दूसरा  मौक़ा यह था कि वह गेंद पकड़ने के चक्कर में पुजारा से टकरा गये जिसके बाद पूजारा संतुलन खो कर क्रीज से बाहर हो गये, लेकिन गमागे गेंद विकेट पर नही मार पाए.

जबकि एक मौका तब बना जब गमागे ने मुरली विजय को कॉटनबोल्ड करने का गंवा दिया.

Advertisment
Advertisment

भारत ने बना ली है 100 रनों की बढ़त-

वीडियो: श्रीलंका टीम के पास था एक गेंद पर तीन शिकार करने का मौका और फिर देखने लायक थी हमेशा शांत रहने वाले पुजारा की प्रतिक्रिया 2

महीनो बाद टीम में वापसी करने वाले और पहले टेस्ट मैच में अंतिम ग्यारह में जगह बनाने में नाकाम रहने वाले मुरली विजय ने अपनी वापसी का शानदार जश्न मनाया. उन्होंने शानदार शतक लगा अपनी फॉर्म और फिटनेस का सबूत दिया. साथ ही दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी अपना मजबूत दवा ठोंका.

दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर साबित किया कि यूं ही नही उन्हें नई दीवार का नाम दिया जा रहा है. वह 120 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली भी पुजारा का अच्छा साथ दे रहे हैं. बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय टीम ने श्रीलंका के ऊपर 100 रनों से ऊपर की बदह्त हासिल कर ली है.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...