सुपर-4 में AFG के खिलाफ ऐसी होगी Sri Lanka की Playing XI
सुपर-4 में AFG के खिलाफ ऐसी होगी Sri Lanka की Playing XI

एशिया कप 2022 का कारवां सुपर-4 तक पहुंच चुका है. सुपर-4 के पहले मुकाबले में 3 सितम्बर को श्रीलंका (Sri Lanka) की भिड़ंत अफगानिस्तान से होगी. श्रीलंकाई टीम ने अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को पटखनी देकर सुपर 4 में एंट्री की है. बांग्लादेश के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने दो विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

वहीं, अब श्रीलंका का मकसद सुपर-4 में अफगानिस्तान को हराकर मिशन एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल मुकाबले तक पहुंचने का होगा. ऐसे में, आइये जानते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है?

Advertisment
Advertisment

SL vs AFG: Sri Lanka की संभावित प्लेइंग-11

सुपर-4 में AFG के खिलाफ ऐसी होगी Sri Lanka की Playing XI
सुपर-4 में AFG के खिलाफ ऐसी होगी Sri Lanka की Playing XI
  1. दनुष्का गुणाथिलका
  2. पथुम निस्सांका (विकेटकीपर)
  3. भानुका राजपक्षे
  4. चरित असलंका
  5. धनंजया डी सिल्वा
  6. दासुन शनाका (कप्तान)
  7. वनिन्दु हसरंगा
  8. महेश थीक्षाना
  9. चमिका करुणारत्ने
  10. जेफरी वेंडरसे
  11. असिथा फर्नांडो

पिछली हार का बदला लेगी श्रीलंका

पिछली हार का बदला लेगी Sri Lanka 
पिछली हार का बदला लेगी Sri Lanka 

बता दें कि श्रीलंका जब अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ी थी तब श्रीलंका (Sri Lanka) को 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. उस मैच की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान दसुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 105 रन ही बना पाई थी और अफ़ग़ानिस्तान को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य दिया था.

इसके जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने रहमानुल्ला गुरबाज़ की दमदार पारी की बदौलत 10.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया था। ऐसे में, श्रीलंकाई टीम अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer