AFG vs SL: पहली जीत की तलाश में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है श्रीलंका, 2 बदलाव संभव 1

आईसीसी विश्व कप 2019 के 7वें मैच में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमों को उनके पहले मुकाबले में हार मिली थी। अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था वहींं श्रीलंका को न्यूजीलैंड से हार मिली थी। लंका की टीम मैच में सिर्फ 136 रनों पर आउट हो गई थी। वहीं उनके गेंदबाज 1 भी विकेट नहीं ले पाए थे। इस मैच के लिए श्रीलंका की टीम कुछ इस प्रकार की हो सकती है।

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान)

AFG vs SL: पहली जीत की तलाश में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है श्रीलंका, 2 बदलाव संभव 2

Advertisment
Advertisment

कप्तान दिमुथ करुणारत्ने पहले मैच में 52 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वह सलामी बल्लेबाजी करने आए और अंत तक नाबाद रहे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट रहे। इस मैच में एक बार फिर वह लंबी पारी खेलना चाहेंगे।

लहीरु थिरमाने

AFG vs SL: पहली जीत की तलाश में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है श्रीलंका, 2 बदलाव संभव 3

सलामी बल्लेबाज लहीरू थिरमाने पर कप्तान का साथ निभाने की जिम्मेदारी रहेगी। वह पहले मैच में सिर्फ 4 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बने। हालाँकि, अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों की गति इतनी नहीं होगी और इसी वजह से वह लंबी पारी खेलना चाहेंगे।

कुसल परेरा (विकेटकीपर)

AFG vs SL: पहली जीत की तलाश में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है श्रीलंका, 2 बदलाव संभव 4

Advertisment
Advertisment

कुसल परेरा अभ्यास मैचों में कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे, लेकिन पहले मैच में 24 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में वह लंबी पारी खेलना चाहेंगे और अच्छी शुरुआत के बाद विकेट फेंकने से बचना चाहेंगे।

कुसल मेंडिस

AFG vs SL: पहली जीत की तलाश में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है श्रीलंका, 2 बदलाव संभव 5

 

पहले मैच में मेंडिस पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे। श्रीलंका का मध्यक्रम की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। वह स्पिन गेंदबाजों को भी काफी अच्छा खेलते हैं।

धनंजया डी सिल्वा

AFG vs SL: पहली जीत की तलाश में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है श्रीलंका, 2 बदलाव संभव 6

धनंजया डी सिल्वा भी पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सकते और 4 रन बनाकर आउट हुए थे। वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं और अगले मैच में शानदार बल्लेबाजी से अपनी टीम को पहले जीत दिलाना चाहेंगे।

एंजलो मैथ्यूज

AFG vs SL: पहली जीत की तलाश में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है श्रीलंका, 2 बदलाव संभव 7

श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजलो मैथ्यूज पहले मैच में खाता नहीं खेल पाए थे। वह टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज भी हैं और इसी वजह से उनकी रन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। वह स्पिन गेंदबाजों को भी काफी अच्छा खेलते हैं।

थिसारा परेरा

AFG vs SL: पहली जीत की तलाश में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है श्रीलंका, 2 बदलाव संभव 8

ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने बल्ले से पहले मैच में अंत में आकर 27 रनों की तेज पारी खेली थी। हालांकि, गेंदबाजी में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से अपनी छाप छोड़ी थी।

मिलिंदा सिरीवर्दना

AFG vs SL: पहली जीत की तलाश में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है श्रीलंका, 2 बदलाव संभव 9

मिलिंदा सिरीवर्दना को जीवन मेंडिस की जगह टीम में मौका मिल सकता है। मेंडिस की काफी समय बाद टीम में वापसी हुई है और वह कुछ खास नहीं कर पाए और इसी वजह से मिलिंदा को इस मौका मिल सकता है।

इसुरु उदाना

AFG vs SL: पहली जीत की तलाश में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है श्रीलंका, 2 बदलाव संभव 10

तेज गेंदबाज इसुरु उदाना ने बल्लेबाजी में पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। हालाँकि, पहले मैच में वह गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप थे। इस मैच से वह लय पाना चाहेंगे।

लसिथ मलिंगा

AFG vs SL: पहली जीत की तलाश में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है श्रीलंका, 2 बदलाव संभव 11

श्रीलंका के सबसे अनुभवी खिलाड़ी लसिथ मलिंगा अपना अंतिम विश्व कप खेल रहे हैं। इससे पहले आईपीएल में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन पहले मैच में उन्होंने 5 ओवर में 46 रन खर्च कर दिए थे। इस मैच में वह वापसी करना चाहेंगे।

नुवान प्रदीप

AFG vs SL: पहली जीत की तलाश में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है श्रीलंका, 2 बदलाव संभव 12

तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की जगह नुवान प्रदीप को इस मैच में मौका मिल सकता है। लकमल के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का अच्छा अनुभव है लेकिन वह लगातार फ्लॉप रहे हैं। इसी वजह से नुवान प्रदीप को मौका मिल सकता है।