PAKvSL: पाकिस्तान दौरे के लिए श्रीलंका की टेस्ट टीम का हुआ ऐलान 1

श्रीलंका की टीम अगले महीने 11 दिसंबर से पाकिस्तान के दौरे पर जा रही है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। 2009 के बाद पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच नहीं हुआ है। अंतिम बार हुए मुकाबले में पाकिस्तान टीम पर आतंकी हमला हुआ था। उसके बाद से कोई टीम पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं होती और उनके घरेलू मैच यूएई में होते हैं।

श्रीलंका टीम घोषित

PAKvSL: पाकिस्तान दौरे के लिए श्रीलंका की टेस्ट टीम का हुआ ऐलान 2

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा हो चुकी है। उनकी टीम में पूर्व कप्तान दिनेश चंडीमल को जगह मिली है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई पिछले सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे। हालाँकि खेलने का मौका नहीं मिला था।

Advertisment
Advertisment

संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की वजह से बैन हुए अकिला धनंजया को टीम से बाहर होना पड़ा है। सितंबर में उन्हें 12 महीनों के लिए बैन कर दिया गया था। उनकी जगह टीम में कुसन रजिथा को टीम में मौका मिला है।

दिमुथ करुणारत्ने को कप्तानी

PAKvSL: पाकिस्तान दौरे के लिए श्रीलंका की टेस्ट टीम का हुआ ऐलान 3

श्रीलंका टीम की कमान दिमुथ करुणारत्ने के हाथों में है। उन्हें इसी साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए कप्तान बनाया गया था। वहां सीरीज जीतने के बाद उन्हें टेस्ट की नियमित कप्तानी के साथ ही वनडे की कप्तानी भी मिल गए थी।

दोनों टीमों के बीच होने वाली सीरीज आईसीसी टेस्ट टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। श्रीलंका ने अभी तक एक सीरीज खेला है और उनसे 60 अंक हैं। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी और अभी तक उनका खाता नहीं खुला है।

यहां होंगे मुकाबले

PAKvSL: पाकिस्तान दौरे के लिए श्रीलंका की टेस्ट टीम का हुआ ऐलान 4

टेस्ट सीरीज की शुरुआत 11 दिसंबर को रावलपिंडी में होगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची में खेला जायेगा। यह मुकाबला 19 दिसंबर से खेला जायेगा। इससे पहले सितंबर-अक्टूबर में श्रीलंका की टीम वनडे और टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर गयी थी।

Advertisment
Advertisment

इस प्रकार है टीम:

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), ओशादा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, कुसल परेरा, लहिरू थिरिमाने, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, दिलरुवान परेरा, लसिथ एम्बुलडनिया, सुरंगा लकमल, लाहिरु कुमारा, विश्वा फर्नांडो, कसुन राजिथा, लखन संदाकन