ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए श्रीलंका की टीम घोषित, बड़े खिलाड़ियों की हुई वापसी 1

श्रीलंका की टीम इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है। वहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान को उनके घर में टी-20 सीरीज में जीत मिली थी। अगले साल ऑस्ट्रेलिया में ही टी-20 विश्व कप होने वाला है और ऐसे में टीम उसके लिए अपनी तैयारी करना चाहेगी।

कप्तान की वापसी

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए श्रीलंका की टीम घोषित, बड़े खिलाड़ियों की हुई वापसी 2

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा की टीम में वापसी हुई है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने अपना अंतिम मैच खेला था। उनके साथ ही निरोशन डिकवेला की टीम में शामिल किया गया है। उनके टीम से आने से विकेटकीपर साडेरा समरविक्रमा को टीम से बाहर होने पड़ा है।

पाकिस्तान सीरीज का हिस्सा नहीं रहे कुसल मेंडिस और कुसल परेरा की टीम में वापसी हुई है। इनकी वापसी से श्रीलंका की टीम और भी बेहतर होगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपने टीम की घोषणा कर दी थी। पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले वानिन्दु हसरंगा को टीम में बरकरार रखा गया है।

27 अक्टूबर से शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए श्रीलंका की टीम घोषित, बड़े खिलाड़ियों की हुई वापसी 3

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 27 अक्टूबर से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला मुकाबला एडिलेड में खेला जायेगा। दूसरा मुकाबला 30 अक्टूबर को ब्रिसबेन के गाबा और तीसरा एक नवंबर को मेलबर्न में खेला जायेगा।

Advertisment
Advertisment

इस सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलेगी। दौरे से पहले 24 अक्टूबर को श्रीलंका की टीम प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। श्रीलंका के इस दौरे पर सिर्फ टी-20 मैच खेले जाएगा।

इस प्रकार है टीम:

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए श्रीलंका की टीम घोषित, बड़े खिलाड़ियों की हुई वापसी 4

लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस, दनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, शेहान जयसूर्या, भानराज राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिन्दु हसरंगा, लखन संदकन, नुवान प्रदीप, लहिरु कुमारा, इसुरु उदाना, कासुन राजिथ

शेड्यूल:

27 अक्टूबर, पहला टी-20 आई – एडिलेड ओवल

30 अक्टूबर, दूसरा टी-20 आई – गाबा, ब्रिस्बेन

01 नवंबर, तीसरा टी-20 आई – एमसीजी, मेलबर्न