कोलकाता टेस्ट से पहले श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल ने चली बड़ी चाल भारत के खिलाफ बनाई रणनीति 1

16 नवम्बर गुरूवार से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ईडन गार्डन कोलकाता में खेला जाएगा. सीरीज शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नही रह गया है. ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज बेहद अहम है. शायद इसी लिए दोनों ही टीमें जम कर पसीना बहा रही हैं, जबकि श्रीलंका के कप्तान तो आराम करने का नाम ही नही ले रहे हैं.

श्रीलंका के लिए इस लिहाज से महत्वपूर्ण है सीरीज-

Advertisment
Advertisment

कोलकाता टेस्ट से पहले श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल ने चली बड़ी चाल भारत के खिलाफ बनाई रणनीति 2

श्रीलंका टीम इस समय बुरे दौर से गुजर रही है, यह बात किसी से छुपी नही है. ऐसे में भारत दौरा उसके लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नही है. टीम ने भारत में आज तक के इतिहास में कोई भी टेस्ट नही जीता है, जबकि यहाँ रणातुंगा जैसे श्री लंका के दिग्गज खिलाड़ी भी कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में श्रीलंका टीम कप्तान दिनेस चंडीमल की अगुवाई में कम से कम एक मैच जीत इस लीक को तोड़ना चाहेंगे.

नहीं किया आराम, केवल काम-

कोलकाता टेस्ट से पहले श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल ने चली बड़ी चाल भारत के खिलाफ बनाई रणनीति 3

Advertisment
Advertisment

इसी लिए श्रीलंका टीम ने आराम श्रीलंका की टीम को बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने के बाद मंगलवार को विश्राम दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद टीम के सदस्य ईडन गार्डन्स मैदान पर भी दिखाई दिए, जहां वे पिच का मुआयना करते नजर आए. श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल और सहयोगी स्टाफ ने आज यहां ईडन गार्डन्स की पिच का निरीक्षण किया जहां उसे भारत के खिलाफ 16 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेलना है.

चंडीमल के अलावा श्रीलंका के मुख्य कोच निक पोथास, बल्लेबाजी कोच तिलन समरवीरा, गेंदबाजी कोच रूमेश रत्नायके और टीम मैनेजर असांका गुरूसिंघे दोपहर बाद भारतीय अभ्यास सत्र के दौरान स्टेडियम में पहुंचे. वे विकेट देखने गये थे.

भारत के लिए इस लिहाज से महत्वपूर्ण सीरीज-

कोलकाता टेस्ट से पहले श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल ने चली बड़ी चाल भारत के खिलाफ बनाई रणनीति 4

भारत के लिए भी यह सीरीज काफी महत्त्व रखती है. इसी लिए विराट कोहली समेत पूरी टीम जम कर अभ्यास कर रही है. भारत को श्रीलंका के बाद सीधे दक्षिण अफ्रीका रवाना होना है, ऐसे में टीम मनोवैज्ञानिक तौर पर मजबूत होने के  लिए यह सीरीज जीतना चाहेगी, दूसरा कारण यह है कि श्रीलंका टीम ने हाल ही मे पाकिस्तान  को हराया है ऐसे में टीम उसे बिल्कुल हलके  में नही लेना चाहेगी.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...