Sri Lanka to seek relief from ICC in Chandimal case

कोलंबो, 1 जुलाई; दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में दिनेश चंडीमल को शामिल करने की कोशिश में श्रीलंका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से बॉल टेम्परिंग मामले में कुछ राहत की मांग करेगा। वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिक इन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार, चंडीमल के साथ-साथ श्रीलंका आईसीसी से कोच चंडिका हाथरुसिंघा और प्रबंधक असंका गुरुसिन्हा को भी राहत देने की मांग करेगा।

खेल भावना को आहत करने के मामले में फंसे चंडीमल, चंडिका और गुरुसिन्हा के मामले की सुनवाई आईसीसी 10 जुलाई को करेगा। इसके दो दिन बाद ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो जाएगी।

Advertisment
Advertisment

ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन मामले में तीनों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जुलाई में खेले जाने वाले दोनों टेस्ट मैचों के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है।

गुरुसिन्हा ने कहा, “हम आशा कर रहे हैं कि हम आईसीसी को इस मामले में मिलने वाली सजा में राहत देने के लिए मना सकते हैं। हालांकि, अपने पक्ष में सुनवाई के दौरान क्या दलील रखते हैं, इस पर भी यह निर्णय निर्भर करता है। आशा है कि हम इस मामले को संभाल पाएंगे।”

गुरुसिन्हा ने कहा, “हमने नियमों के उल्लंघन की बात स्वीकार कर ली है। हमने हम पर लगाए आरोपों के खिलाफ अपील नहीं की। आशा है कि चंडीमल और चंडिका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम के साथ मौजूद होंगे।”

 

Advertisment
Advertisment