साउथ अफ्रीका के लिए श्रीलंका ने बनाया बड़ी रणनीति, साथ ही कप्तान ने दी डिविलियर्स कों चेतावनी 1

दक्षिण अफ्रीका दौरे से ठीक पहले श्रीलंकन टीम के लिए वहाँ के क्रिकेट बोर्ड ने उनके प्रशिक्षण के लिए ग्रेनाईट सतहों की व्यवस्था की है और अफ्रीका जाने से पहले टीम उस पिच पर अभ्यास करेगी.

दक्षिण अफ्रीका में श्रीलंकन टीम तीन टेस्ट पांच वनडे और तीन ट्वेंटी मैच खेलेगी जिसके लिए टीम के खिलाड़ी उसकी तैयारी में जुट गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक नए तरह से खिलाड़िओं के लिए अभ्यास करने की पिच बनवायी है.

Advertisment
Advertisment

एंग्लो मैथुज और दिनेश चंदिमल चोट के कारण काफी दिनों से टीम से बाहर चल रहे थे अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी करने को तैयार हैं.

यह भी पढ़े : पांच विकेट लेने के साथ ही अश्विन ने किया वो जो हरभजन, कुंबले और कपिलदेव जैसे दिग्गज भी ना कर सके

मैथुज ने अफ्रीका टीम के प्रदर्शन के बारे में कहा,

” दक्षिण अफ्रीका टीम पिछले चार पांच साल से लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रही है और उसके सामने खेलना हमारे लिए एक चुनौती भरा होगा. उनके लगभग बीस खिलाड़ी ऐसे हैं जो हमेशा फिट होते हैं और उनका एक खुद का प्लान होता है जो उन्होंने ने पहले बनाया होता है. जिसका परिणाम इस समय उनके क्रिकेट में देखने को मिल रहा है.”

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका टीम ने हाल में ही विश्व में नंबर एक टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया टीम को पहले वनडे में 5-0 से वाइटवाश किया फिर उसके बाद टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती. इससे पता चलता है की उनकी टीम कितना अच्छा खेल रही है.

श्रीलंका कप्तान मैथुज ने आगे कहा,

” हम भी उनकी तरह ही योजना बना रहे हैं और अपनी कमजोरियों को दूर कर रहे हैं. हमारे पास तेज गेंदबाजी का अच्छा आक्रमण है जो उनके बल्लेबाजों को परेशान करेगा लेकिन साथ में हमे रन भी बनाने पढ़ेगे अगर जीत हासिल करनी है तो. हमारे पास पांच तेज गेंदबाज दो अनुभवी स्पिन गेंदबाज और मजबूत बल्लेबाजी है जो अफ्रीकन टीम के लिए काफी है.”