श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, इस तरह से है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 1

विश्व कप 2019 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार का विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. इस विश्व कप के 20वें मैच में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम आमने सामने खेल रही है. ये मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण मैच है.

ओवल की पिच पर बल्लेबाजों को मिलेगी मदद

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, इस तरह से है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 2

Advertisment
Advertisment

लंदन में स्थित ओवल के मैदान पर बल्लेबाजो के लिए बहुत ज्यादा मदद होती है. इस पिच पर 300 रन बनाना किसी भी टीम के लिए आम बात हो गयी है. अभी तक विश्व कप में खेले गये 4 मैचों की 5 पारियों में 300 का आकड़ा पार हुआ है. गेंदबाज यदि इस पिच पर सही लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करें तो थोड़ी मदद की उम्मीद वे पिच से कर सकते हैं.

हालाँकि इस पिच का सबसे चौकाने वाला आकड़ा ये है की पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. इसलिए यहाँ हुए 4 मैच में से 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें जीती हैं. दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाज यहाँ से थोड़ी मदद पा सकते हैं.

श्रीलंका की टीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, इस तरह से है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 3

श्रीलंका टीम के पिछले 2 मैच बारिश के कारण रद्द हो गये है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को 41 रनों से हराया था. इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहेगा यहाँ पर मौसम का हाल

श्रीलंका

यहाँ पर अभी तक मौसम का हाल अच्छा रहा है. लंदन के मौसम विभाग के अनुसार यहाँ पर मैच के दौरान बारिश होने की संभावना ना के बराबर है. इसलिए आप ये मैच पूरा देख सकते हैं. श्रीलंका की टीम के लिए ये मैच पहले से ज्यादा महत्वपूर्ण होगा क्योंकी उनके दो मैच पहले से रद्द हो गये हैं.

ये 11 खिलाड़ी हैं श्रीलंका टीम का हिस्सा

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, सुरेंद्र लकमल, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप.

ये 11 खिलाड़ी हैं ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा

डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन.