इनदिनों श्रीलंका (sri lanka) क्रिकेट में काफी हलचल चल रही है. 3 दिन पहले ही उन्होंने चमिंडा वॉस (chaminda vaas) को अपना गेंदबाजी कोच बनाया था, लेकिन उन्होंने 3 दिन के बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी बीच श्रीलंका क्रिकेट से जुड़ी एक और बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, उनके दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
उपुल थरंगा ने किया संन्यास का ऐलान
श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज उपुल थरंगा (upul tharanga) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. पिछले काफी समय से श्रीलंका के चयनकर्ता उन्हें नजरंदाज कर रहे थे, जिसके बाद आज उन्होंने अपने संन्यास का अधिकारिक ऐलान कर दिया है.
उपुल थरंगा ने साल 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरूआत की थी. इसी साल उन्होंने भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू भी किया था.
16 साल के करियर में खेले 235 वनडे मैच
उपुल थरंगा श्रीलंका के सबसे अनुभवी खिलाडियों में से एक रहे हैं. अपने 16 साल के करियर में उन्होंने 235 वनडे मैच खेले, जिसमे उन्होंने 33.74 की औसत से 6951 रन बनाए हुए हैं. उपुल थरंगा ने श्रीलंका टीम के लिए 15 शतक व 37 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर वनडे क्रिकेट में 174 नाबाद रन का हैं. उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच 16 मार्च 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
श्रीलंका के लिए 31 टेस्ट मैच भी खेले
उपुल थरंगा ने श्रीलंका के लिए 31 टेस्ट मैच और 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हुए हैं. अपने खेले 31 टेस्ट मैच में उन्होंने 31.89 की औसत से कुल 1754 रन बनाए थे. वहीं अपने खेले 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 16.28 की औसत से 407 रन बनाए थे.
इन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच भारत के खिलाफ अगस्त 2017 में खेला था. वहीं इनका अंतिम टी-20 मुकाबला 16 मार्च 2018 को बांग्लादेश के खिलाफ था.
उपुल थरंगा अपने क्रिकेट करियर कर दौरान श्रीलंका टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. वह अपने 16 साल के लंबे क्रिकेट करियर में कई बार टीम से अंदर-बाहर होते रहे थे.
JUST IN – Sri Lankan opener Upul Tharanga retires from international cricket. pic.twitter.com/brWceu6Q7o
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 23, 2021