श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्युज ने चुनी अपनी ऑल-टाइम इलेवन, एक ही भारतीय को मिली जगह 1
Sri Lanka cricket captain Angelo Mathews poses with The ICC Champions Trophy in Colombo on March 23, 2017. The ICC Champions Trophy is a one day international (ODI) cricket tournament and in 2017 is scheduled to be held in England and Wales between June 1-18, 2017. / AFP PHOTO / LAKRUWAN WANNIARACHCHI (Photo credit should read LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)

विश्व क्रिकेट में क्रिकेट की शुरूआत से लेकर अब तक कई खिलाड़ियों ने अपनी जबरदस्त प्रदर्शन कर अपना प्रभाव स्थापित किया। विश्व क्रिकेट में चाहे गेंदबाज हो या बल्लेबाज हर किसी ने अपना सिक्का जमाया है, तो कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। इंटरनेशनल क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। इसी को देखते हुए आए दिन क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी, वर्तमान खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी ऑल-टाइम इलेवन बनाने में लगे हुए हैं। ऐसे में श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्युज ने भी अपनी ऑल-टाइम इलेवन का चुनाव किया है।

CRICKET-ICC-CHAMPIONS-TROPHY : News Photo

Advertisment
Advertisment

मैथ्युज ने 5 खिलाड़ी अपने हमवतन चुने

श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्युज ने विश्व क्रिकेट की अपनी ऑल-टाइम इलेवन टीम को चुना है। इस टीम में एंजेलो मैथ्युज ने ज्यादातर श्रीलंकाई क्रिकेट के महान खिलाड़ियों को जगह दी है। एंजेलो मैथ्युज ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में श्रीलंका के 5 खिलाड़ियों को जगह दी है वहीं मैथ्युज ने ऑस्ट्रेलिया से दो, भारत से एक, दक्षिण अफ्रीका से एक, पाकिस्तान से एक और एक वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी को जगह दी है।चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कुछ इस तरह तैयार है श्रीलंकाई टीम, विरोधी टीमों की बढ़ सकती है परेशानी

विश्व क्रिकेट के एक ही समय के तीन महान बल्लेबाज शामिल

श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्युज ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में विश्व क्रिकेट में एक ही समय के तीन महान बल्लेबाजों को भी जगह दी है। इन तीन खिलाड़ियों में भारत के जिनियस बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज जैक कालिस और वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को चुना है। अपने समय में इन दिनों बल्लेबाजों में श्रेष्ठता की जंग रही है।

Advertisment
Advertisment

SACHIN,LARA,KALLIS के लिए चित्र परिणाम

मैथ्युज की टीम में श्रीलंकाई खिलाड़ियों का रहा बोलबाला

एंजेलो मैथ्युज की इस टीम में इन तीन बल्लेबाजों के अलावा श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को जगह दी है जिन पर बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की दोहरी भूमिका सौंपी गई है। वहीं कुमार संगकारा के साथ ही एंजेलो मैथ्युज ने अपनी टीम में श्रीलंका के महान बल्लेबाज माहेला जयवर्धने और अर्जुन राणातुंगा को अपनी टीम में शामिल किया है। अर्जुन राणातुंगा को एंजेलो मैथ्युज ने कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी है। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका के 2 दिग्गज खिलाड़ी फिट होकर टीम से जुड़े, बढ़ी श्रीलंका की मुसीबत

संबंधित चित्र

स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा इन दोनों दिग्गजों पर

एंजेलो मैथ्युज की टीम में बल्लेबाजी के बाद स्पिन गेंदबाजों को चुनने की बारी आई। इसमें एंजेलो मैथ्युज ने अपनी टीम में विश्व क्रिकेट के दो सबसे बड़े स्पिन गेंदबाज को चुना है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न के अलावा उनके जोड़ीदार के रूप में एंजेलो ने अपने हमवतन महान मुथैया मुरलीधरन को चुना है। मुरलीधरन और शेन वार्न बिना किसी शक के विश्व के सबसे शानदार स्पिन गेंदबाज रहे हैं। जिन्होनें अपने पूरे करियर के दौरान बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से जमकर घुमाया है।

तेज गेंदबाजी की बागडौर सौपीं इन दिग्गजों के कंधो पर

एंजेलो मैथ्युज ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में तेज गेंदबाजी की कमान श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास,ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ और पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम को सौंपी है। इस तरह एंजेलो मैथ्युज ने अपनी ऑल-टाइम इलेवन की टीम तैयार की।