अगले मुकाबले से पहले बाहर हुआ टीम का कप्तान, ख़त्म हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का सफ़र 1

विश्व की नंबर एक टीम के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने कल 3 जून शनिवार को श्रीलंका को 96 रन के भारी अंतर से हरा कर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में हाशिम अमला के शानदार शतक(102) और डुप्लेसी (75) के शानदार अर्धशतक की बदौलत 6 विकेट पर 299 रन बनाए.नेट्स गेंदबाज़ ने बताया कोहली, धोनी या युवराज नहीं बल्कि टीम इंडिया के इस बल्लेबाज़ ने किया सबसे अधिक प्रभावित

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में महज 203 रन पर ढेर हो गई. इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा 27 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. श्रीलंका की ओर से कप्तान उपुल थरंगा सबसे सफल बल्लेबाज रहे. उन्होंने 57 रन बनाए. इमरान ताहिर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मगर इस मैच में श्रीलंका के लिए सिर्फ टीम की हार से ही बुरी खबर नहीं आई बल्कि उनके इस मैच में बनाए गए कप्तान उपुल थरंगा को भी धीमे ओवर गति के चलते श्रीलंका के अगले दो मैचों से बाहर होना पड़ गया है.

Advertisment
Advertisment

आईसीसी ने थरंगा पर लगाया दो मैच ना खेलने का जुर्माना 

अगले मुकाबले से पहले बाहर हुआ टीम का कप्तान, ख़त्म हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का सफ़र 2

साउथ अफ्रीका के खिलाफ नियमित कप्तान एंजोला मैथ्युज की जगह कप्तान बनाए गए उपुल थरंगा को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अगले दो मैचों से निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि शनिवार को द ओवल पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप बी के लीग मैच में उपुल थरंगा को स्लो ओवर-रेट का दोषी पाया गया. जिसके चलते आईसीसी के मैच रेफरी डेविड बून ने उपुल थरंगा को ये कठोर सजा दे दी.

समय के हिसाब से चार ओवर कम फेक पाई श्रीलंका

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका की पारी में श्रीलंका की टीम निश्चित समय से चार ओवर कम फेक पाई जिसका खामियाजा श्रीलंका को अपने फॉर्म में चल रहे ओपनर उपुल थरंगा के निलंबन से भुगतना पड़ा. जबकि उनके प्रत्येक खिलाड़ी को 60 प्रतिशत का जुर्माना भुगतना पड़ा है.

इस धारा के तहत लगा 2 मैचों का जुर्माना

आईसीसी के मैच रेफरी डेविड बून ने उपुल थरंगा पर आचार संहिता की धारा 2.5.2 नियम के तहत दो मैचों का जुर्माना लगाया. आईसीसी के इस नियमनुसार निश्चित समय में चार ओवर कम फेके जाने पर फील्डिंग कप्तान पर 2 मैच का प्रतिबन्ध लगाया जा सकता है. साथ ही अगर निश्चित समय के अनुसार दो ओवर या उससे कम ओवर फेके गए हो तो कप्तान को 20 प्रतिशत मैच फीस का ही जुर्माना लगता है.SHOCKING: क्रिकेट नहीं बल्कि इस लड़की की वजह से आपस में लड़ते है विराट और स्मिथ, कोहली के साथ तस्वीर हुई थी वायरल

नहीं खेलेंगे भारत और पाकिस्तान के खिलाफ थरंगा

उपुल थरंगा भारत के खिलाफ 8 जून को ओवल में होने वाले मैच व 12 जून को कार्डिफ़ में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में अब उपुल थरंगा टीम के साथ नहीं होंगे. भारत और पाकिस्तान जैसी टीमो के खिलाफ थरंगा का श्रीलंका टीम में ना होना एक बड़ा झटका साबित होगा. थरंगा बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे थे.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul