श्रीलंका की सलामी जोड़ी डिकवेला और गुनाथिलका ने बना डाला वो रिकॉर्ड जो सचिन-सहवाग पुरे करियर में नहीं कर सके 1
Sri Lankan cricketer Niroshan Dikwella (R) and teammate Danushka Gunathilaka congratulate each other during the third one-day international (ODI) cricket match between Sri Lanka and Zimbabwe at the Suriyawewa Mahinda Rajapakse International Cricket Stadium, Hambantota on July 6, 2017 (Photo by Tharaka Basnayaka/NurPhoto via Getty Images)

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच श्रीलंकाई सरजमीं पर इन दिनों पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज के अब तक पहले चार मैच खेले जा चुके हैं जिसमें मेहमान जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम श्रीलंका को उसके घर में ही जबरदस्त टक्कर दे रही है। चार मैचों की समाप्ति के बाद दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर खड़ी है, जिससे सीरीज का अंतिम वनडे मैच बड़ा ही रोमांचक बन गया है।

श्रीलंका की सलामी जोड़ी डिकवेला और गुनाथिलका ने बना डाला वो रिकॉर्ड जो सचिन-सहवाग पुरे करियर में नहीं कर सके 2
PC: GETTY IMAGES

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज गुनाथिलका-डिकवेला की जोड़ी ने किया कमाल

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच शनिवार को सीरीज का चौथा वनडे मैच खेला गया। इस मैच में जिम्बाब्वे ने मेजबान श्रीलंका को बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 4 विकेट से हराकर सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। इस मैच में भले ही श्रीलंका की टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन श्रीलंकाई टीम के सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला और दानुष्का गुनाथिलका ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड स्थापित कर दिया, जिसे आज तक वनडे क्रिकेट इतिहास में दिग्गज से दिग्गज सलामी बल्लेबाज भी नहीं कर सका है। BREAKING NEWS: श्रीलंका में 3 टेस्ट, 5 एकदिवसीय और एक टी-20 मैच खेलेगी भारतीय टीम, डेट, ग्राउंड और समय की हुई घोषणा

श्रीलंका की सलामी जोड़ी डिकवेला और गुनाथिलका ने बना डाला वो रिकॉर्ड जो सचिन-सहवाग पुरे करियर में नहीं कर सके 3
PC: GETTY IMAGES

श्रीलंका की सलामी जोड़ी ने वनडे इतिहास में पहली बार बनाया ऐसा रिकॉर्ड

श्रीलंका के युवा सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला और दानुष्का गुनाथिलका की जोड़ी ने वनडे क्रिकेट का सबसे नायाब कीर्तिमान बनाया है। डिकवेला और गुनाथिलका की जोड़ी ने वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार लगातार दो वनडे मैचों में दोहरे शतक की साझेदारी की है। इन दोनों युवा सलामी बल्लेबाजों से पहले वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी भी सलामी जोड़ी ने दो लगातार वनडे मैच में दोहरे शतक की साझेदारी नहीं की है।

श्रीलंका की सलामी जोड़ी डिकवेला और गुनाथिलका ने बना डाला वो रिकॉर्ड जो सचिन-सहवाग पुरे करियर में नहीं कर सके 4
PC: GETTY IMAGES

वनडे क्रिकेट इतिहास में इन दोनों बल्लेबाजों से पहले नहीं कर पाया कोई ऐसा कारनामा

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के युवा ओपनर बल्लेबाज दानुष्का गुनाथलका और निरोशन डिकवेला की जोड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जहां तीसरे वनडे मैच में पहले विकेट के लिए 209 रनों की साझेदारी की थी। वहीं शनिवार को खेले गए चौथे वनडे मैच में इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए आपस में 229 रन जोड़े। तीसरे वनडे मैच में गुनाथिलका ने 116 रन बनाए वहीं डेकवेला ने 102 रनों की पारी खेली थी। वहीं चौथे वनडे मैच में डिकवेला ने शतकीय पारी खेलते हुए 116 रन बनाए।  गुनाथिलका शतक नहीं लगा पाए, लेकिन उन्होनें महत्वपूर्ण 87 रन बनाएवीरेंद्र सहवाग और हरभजन जैसे भारतीय दिग्गजों को श्रीलंका के युवा खिलाड़ी डिकवेला ने दिया मुंहतोड़ जवाब

श्रीलंका की सलामी जोड़ी डिकवेला और गुनाथिलका ने बना डाला वो रिकॉर्ड जो सचिन-सहवाग पुरे करियर में नहीं कर सके 5
PC: GETTY IMAGES