पालेकेले टेस्ट : श्रीलंका ने पलटा पासा, आस्ट्रेलिया को 106 रनों से हराया 1
Sri Lanka's Kaushal Silva, left, attempts to catch the ball off a shot played by Australia's Steve Smith as wicketkeeper Dinesh Chandimal watches on day four of the first test cricket match between Sri Lanka and Australia in Pallekele, Sri Lanka, Friday, July 29, 2016. (AP Photo/Eranga Jayawardena)

कैंडी (श्रीलंका), 30 जुलाई (आईएएनएस)| पहली पारी में महज 117 रन पर ढेर होने के बाद मेजबान श्रीलंका ने स्पिन गेंदबाजों के बल पर मैच का पासा पलट दिया और आईसीसी नंबर-1 टेस्ट टीम आस्ट्रेलिया को तीन मैचों की श्रृंखला में 106 रनों से मात दे दी। पालेकेले स्टेडियम में हुए मैच के पांचवें दिन शनिवार को आस्ट्रेलियाई टीम चौथी पारी में 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 161 रनों पर ढेर हो गई।

स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ ने चौथी पारी में पांच विकेट चटका आस्ट्रेलिया के मुंह से जीत खींच ली, हालांकि श्रीलंका की जीत के नायक दूसरी पारी में 176 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले कुशल मेंडिस रहे।

Advertisment
Advertisment

पदार्पण मैच खेल रहे चाइनामैन लक्षण संदकान ने भी श्रीलंका की जीत में अहम योगदान दिया और मैच में कुल सात विकेट चटकाए।

दूसरी पारी में अपने चौथे दिन (शुक्रवार) के स्कोर तीन विकेट पर 83 रनों से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में हेराथ ने अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया।

हेराथ ने कल के नाबाद बल्लेबाज एडम वोग्स (12) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर आस्ट्रेलिया को दिन का पहला और कुल चौथा झटका दिया। वह 96 रनों के कुल योग पर आउट हुए। इसके बाद मिशेल मार्श (25) ने कप्तान स्टीवन स्मिथ (55) के साथ टीम का स्कोर 139 तक पहुंचाया। मार्श को भी हेराथ ने पवेलियन की राह दिखाई।

मार्श के बाद खाते में एक रन ही जुड़ा था कि हेराथ ने स्मिथ को पगबाधा कर मेहमानों की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। स्मिथ हेराथ का चौथा शिकार बने।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद मेहमानों ने अपने अंतिम चार विकेट महज 21 रनों पर गंवा दिए और मैच श्रीलंका के नाम कर दिया। अंतिम विकेट भी हेराथ ने अपने नाम किया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में महज 117 रनों पर ही ढेर हो गई थी। जवाब में आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 203 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली थी।

मेजबानों ने अपनी दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुशल मेंडिस के 176 रनों की बदौलत 353 रन बनाए और आस्ट्रेलिया के सामने 268 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे आस्ट्रेलिया हासिल नहीं कर पाई।

इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। गौरतलब है कि श्रीलंका की आस्ट्रेलिया पर टेस्ट क्रिकेट में मात्र दूसरी जीत है।