मैन ऑफ द मैच

भारत और श्रीलंका (INDIA vs SRI LANKA) के बीच खेले गए इस तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंकाई ऑलराउंडर वनिंदु हसारंगा को  4 विकेट हासिल करने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया है. बता दें कि, हसारंगा ने इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों की अपनी स्पिन के आगे एक न चलने दी और अपने चार ओवरों की गेंदबाजी में महज 9 रन देकर कुल 4 विकेट चटकाए. जिसके चलते भारतीय टीम इस मुकाबले में महज 81 रन ही बना सकी. वहीं उसके बाद हसारंगा ने बल्लेबाजी में आकर भी अपने देश के लिए कुछ अहम रन बनाए थे.

‘मैन ऑफ द मैच’ के अलावा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी बने हसारंगा

IND vs SL 3rd T-20 Live: टीम इंडिया के लिए आज करो या मरो का मुकाबला - India sri lanka third t20 match live update shikhar dhawan Dasun Shanaka cricket ntc - AajTak

Advertisment
Advertisment

श्रींलकाई टीम के युवा बेहतरीन स्पिन ऑलराउंडर वनिंदु हसारंगा ने भारतीय टीम के खिलाफ इस टी20 साराज में काफी उभर कर सामने आए हैं. हसारंगा ने जिस तरह का प्रदर्शन इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में दिखाया था ठीक उसी तरह का प्रदर्शन उनसे आज इश तीसरे और निर्णायक मुकाबले में देखने को मिला है और इसी के चलते उन्हें केवल ‘मैन ऑफ द मैच’ ही नहीं बल्कि प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया है. जिसके बाद हसारंगा ने अपने आज के प्रदर्शन पर कहा कि..

“आज विकेट काफी धीमा था, हमारे स्पिन गेंदबाजों ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और जब मैं गेंदबाजी करने आया तो मैनें बस यहीं कोशिश की कि मैं कैसे भी करके भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा डॉट गेंद खिलाउं और शायद इसीलिए मुझे विकेट मिली हैं. दासुन ने भी मैदान पर बेहतरीन कप्तानी की थी.मैं खुश हुँ क्योंकि इस पूरी सीरीज में हम सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है.”