ज़िम्बाब्वे को हराने के साथ ही श्रीलंका ने तोड़ा भारतीय टीम का ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड 1

श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच आज मंगलवार, 18 जुलाई को समाप्त हो गया. दोनों टीमों के बीच यह एकमात्र टी टेस्ट मैच कोलोंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. जहाँ मेजबान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने दिनेश चंडीमल की अगुवाई में ज़िम्बाब्वे की टीम को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबलें में 4 विकेट से हरा दिया. OMG!! ट्वीटर पर जमकर उड़ रहा हैं करुण नायर का मजाक, एक फैन ने की कुमार गौरव से तुलना

रोमांचक रहा पूरा मैच 

Advertisment
Advertisment
ज़िम्बाब्वे को हराने के साथ ही श्रीलंका ने तोड़ा भारतीय टीम का ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड 2
(Photo credit should /Getty Images)

दोनों टीमों के बीच खेला गया यह टेस्ट मैच किसी रोमांचक टेस्ट मैच से बिलकुल भी कम नहीं रहा. पल पल इस टेस्ट मैच का रुख कभी ज़िम्बाब्वे, तो कभी श्रीलंका की तरह झुक रहा था. मगर अंत में जीत श्रीलंका की टीम की हुई. अंतिम दिन के खेल में मेजबान श्रीलंका की टीम को मैच जीतने के लिए 218 रन और ज़िम्बाब्वे की टीम को सात विकेट निकालने की जरूरत थी. मगर श्रीलंका के बल्लेबाजों ने ज़िम्बाब्वे की एक ना चलने दी और शानदार तरीके से मैच जीतकर अपने नाम किया.

श्रीलंका की जीत में सबसे बड़ा योगदान दो युवा खिलाड़ियों ने निभाया. टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला {81} और असेला गुणारत्ने नाबाद {80} ने लाजवाब पारियां खेली. दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए 121 रनों की बेमिसाल साझेदारी हुई, जो अंत में टीम की जीत का सबसे बड़ा कारण रही. जेम्स एंडरसन ने रचा विश्व क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने एंडरसन 

जीत के साथ तोड़ा भारत का रिकॉर्ड 

ज़िम्बाब्वे को हराने के साथ ही श्रीलंका ने तोड़ा भारतीय टीम का ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड 3

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका की टीम ने मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम एक लगभग दस साल पुराना बेहद ही ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. दरअसल एशियाई धरती पर टेस्ट क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी जीत रही. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम पर दर्ज था.

टीम इंडिया ने 2008 में इंग्लैंड के विरुद्ध चेन्नई टेस्ट में ऐतिहासिक 387 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा किया था. यह जीत टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में हासिल की थी और टीम की जीत में सचिन तेंदुलकर ने एक शानदार शतक भी बनाया था. मगर अब यह बेमिसाल रिकॉर्ड श्रीलंका क्रिकेट टीम के नाम पर दर्ज हो गया हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद रूट ने इस दिग्गज खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

 

ज़िम्बाब्वे को हराने के साथ ही श्रीलंका ने तोड़ा भारतीय टीम का ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड 4
(Photo by : Getty Images)

सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे सफल पांचवा लक्ष्य का पीछा रहा. आइये डालते हैं, एक नज़र टेस्ट क्रिकेट की पांच सबसे सफ़लतम चेज पर:

 लक्ष्य   देश   बनाम   साल 
 418/7  वेस्टइंडीज़   ऑस्ट्रेलिया  2003
 414/4  दक्षिण अफ्रीका   ऑस्ट्रेलिया  2008
 404/3  ऑस्ट्रेलिया   इंग्लैंड   1948
 403/4  भारत   वेस्टइंडीज़  1976
 391/6  श्रीलंका   ज़िम्बाब्वे   2017

ज़िम्बाब्वे को हराने के साथ ही श्रीलंका ने तोड़ा भारतीय टीम का ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड 5

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.