एशिया कप 2018: BAN vs SL: हार के बाद बल्लेबाजों पर मैथ्यूज को आया गुस्सा, सीधे तौर पर माना हार का जिम्मेदार 1

एशिया कप में आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच में टॉस जीत कर बांग्लादेश के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वही आज के मैच में मलिंगा ने एक बार फिर से वन डे क्रिकेट में वापसी की.

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने दिखाया दम 

Advertisment
Advertisment

एशिया कप 2018: BAN vs SL: हार के बाद बल्लेबाजों पर मैथ्यूज को आया गुस्सा, सीधे तौर पर माना हार का जिम्मेदार 2

बांग्लादेश ने मुशिफिकुर रहीम के शतक 144 और मोहम्मद मिथुन के 69 रनों की बदौलत 261 का स्कोर खड़ा किया है और श्रीलंका को 262 रनों का लक्ष्य दिया है. इस दौरान लसिथ मलिंगा ने 23 रन देकर 4 विकेट झटके.

श्रीलका के बल्लेबाज़ हुए फेल 

एशिया कप 2018: BAN vs SL: हार के बाद बल्लेबाजों पर मैथ्यूज को आया गुस्सा, सीधे तौर पर माना हार का जिम्मेदार 3

Advertisment
Advertisment

एशिया कप 2018 में अपने पहले मैच में बांग्लादेश से मिले 262 रन के टारगेट के जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाजों की शुरुआत कुछ ख़ास नही रही और तेज शुरुआत के बीच श्रीलंका ने दो विकेट भी गंवा दिए हैं. कुसल मेंडिस (00) और उपल थरंगा (27) बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.इसके बाद भी कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नही कर सका और पूरी टीम सिर्फ 124 रन बना के आउट हो गए.

हमने बहुत सारी गलतियाँ की 

एशिया कप 2018: BAN vs SL: हार के बाद बल्लेबाजों पर मैथ्यूज को आया गुस्सा, सीधे तौर पर माना हार का जिम्मेदार 4

मैच के बाद बात करते हुए मैथ्यूज ने कहा कि

“पूरी टीम ने आज बेहद ख़राब प्रदर्शन किया है. हमने शुरुआत में ही तीन विकेट हासिल कर लिया था और उसके बाद हमने काफी ज्यादा कैच ड्राप किये थे. रहीम ने अच्छी बल्लेबाज़ी की. हमने बल्लेबाज़ी के दौरान काफी ज्यादा गलती की है. ये बल्लेबाज़ी करने के लिए अच्छा विकेट था. मुझे बीच के ओवर में विकेट हासिल करने के लिए मलिंगा का प्रयोग करना ही था.”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, कि

“मुझे लगता है कि 260 को हासिल किया जा सकता है. हमे बल्लेबाज़ी के रूप में काफी ज्यादा गलती की अहि. हमने बेहद गलत निर्णय लिए हैं. जब आप को अच्छी शुरुआत मिलती है तो आप 260 रन चेज कर सकते हैं. आज हमने काफी ज्याद विकेट खो दिए थे कोई भी बल्लेबाज़ आज कुछ ख़ास नही कर सका. जब आप शुरुआत के दस ओवर में विकेट खो देते है तो बल्लेबाजों को पारी को संभालना होता है, दुर्भाग्य से कोई भी बल्लेबाज़ आज ऐसा नही कर सका.”