इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा दासुन शनाका ने हार का ठीकरा, टीम इंडिया के लिए कह गए ऐसी बात जीत लिया करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल 1

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच भारत ने 317 रनों के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है।भारत के 390 रनों के का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम गिरते पड़ते 22 ओवरों में मात्र 73 रन ही बना पाई।

अपना 46 वां शतक ठोकने वाले विराट कोहली (Virat Kohli)  को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है और IND vs SL सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम को बधाई देना चाहता हूं

इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा दासुन शनाका ने हार का ठीकरा, टीम इंडिया के लिए कह गए ऐसी बात जीत लिया करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल 2

IND vs SL सीरीज का आखिरी मैच हारने के बाद निराश श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने हार को लेकर कहा है कि, “यह निराशाजनक है। हम ऐसा मैच नहीं चाहते थे लेकिन कभी-कभी ऐसा हो जाता है। गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को सीखने की जरूरत है। इन पिचों पर विकेट कैसे लें और रन कैसे बनाएं।”

मैच के दौरान चोटिल हुए बन्डरा और वांडरसे की स्थिति को लेके बात करते हुए कप्तान शनाका ने कहा कि,” अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।”

IND vs SL सीरीज में हुई हार को लेके आगे बात करते हुए शनाका ने कहा, “सकारात्मक क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण है। अगर लड़कों ने इरादा दिखाया तो गेंदबाजी अलग होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते समय हमें इरादे से खेलने की जरूरत है। मैं इस स्तर की क्रिकेट खेलने के लिए भारतीय टीम को बधाई देना चाहता हूं।”

Advertisment
Advertisment

कप्तानी शनाका ने अपने लगभग सभी खिलाड़ियों पर हार का ठीकरा फोड़ दिया, वहीं उन्होंने को जीत की बधाई देते हुए करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल भी जीत लिया हैं.

क्या रहा पूरे मैच का लेखा जोखा :

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली और शुभमन गिल के शानदार शतकों की बदौलत श्रीलंका के सामने 391 रनों का पहाड़ स टारगेट सेट किया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई नजर आई। मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों की टाँगे कांप रहीं थीं, सिराज ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 32 रन देकर  4 विकेट चटकाए। पूरी श्रीलंकाई टीम 50 ओर भी न खेल सकी और मात्र 22 ओवर में 73 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.