भारत के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच के लिए श्रीलंका टीम घोषित, भारत को मात देने के लिए किये 6 बदलाव 1

अभी तक भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा बेहद सफल रहा हैं, टीम ने अब तक इस दौरे पर तीन टेस्ट और पांच वनडे मैच की सीरीज खेली हैं जिसमे भारतीय टीम ने सभी मैच में जीत हासिल की हैं. अब टीम इस दौरे का अंत भी इसी तरह से करने की पूरी कोशिश करेगी, जिसमे टीम को 6 सितम्बर को श्रीलंका के खिलाफ कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एकमात्र टी20 मैच खेलना हैं. श्रीलंका की टीम ने इस टी20 मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा भी कर दी हैं.

6 नयें चेहरे किये शामिल

Advertisment
Advertisment

भारत के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच के लिए श्रीलंका टीम घोषित, भारत को मात देने के लिए किये 6 बदलाव 2

श्रीलंका की टीम ने भारत के खिलाफ होने वाले टी20 मैच के लिए जिन 15 लोगों की टीम की घोषणा की उसमे 6 नयें चेहरे इस बार टीम में शामिल किये गयें हैं, लेकिन टी20 टीम भी वनडे की ही तरह लग रही हैं.

इस टीम में लेग स्पिनर जेफरी वेंडर्सये और आलराउंडर दसुन शानाका इनकी टीम में वापसी हुयीं हैं. इस टीम की कमान उपुल थरंगा के हाथों में होगी. वेंडर्सये को पिछले साल हुए वर्ल्ड टी20 के बाद टीम से बाहर निकाल दिया गया था.

कुसल मेंडिस को किया बाहर

Advertisment
Advertisment

भारत के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच के लिए श्रीलंका टीम घोषित, भारत को मात देने के लिए किये 6 बदलाव 3

इसुरु उडाना, सेकुगा प्रसन्ना, सुरंगा लकमल और विकुम संजया श्रीलंका की इस टी20 टीम में शामिल किये गयें हैं. वनडे सीरीज में अपने बल्ले से प्रभावित नहीं करने वाले कुसल मेंडिस को इस एकमात्र टी20 मैच से भी बाहर कर दिया गया हैं. इस साल जुलाई के महीने में एंजेलो मैथ्यूज के कप्तानी पद को छोड़ने के बाद उपुल थरंगा का कप्तान के रूप में ये पहला टी20 मैच होगा और इसे वे जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.

भारत का रहा हैं पलड़ा भारी

भारत के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच के लिए श्रीलंका टीम घोषित, भारत को मात देने के लिए किये 6 बदलाव 4

श्रीलंका और भारत के बीच अब तक 10 टी20 मैच खेले गयें हैं, जिसमे भारतीय टीम ने 6 मैच में जीत हासिल की हैं और सिर्फ चार में ही श्रीलंका की टीम को सफलता हाथ लगी हैं, यदि वर्तमान फॉर्म को देखा जाएँ तो भारतीय टीम इस एकमात्र टी20 को भी काफी आसानी से जीत लेगी.

कुछ इस तरह हैं टीम

भारत के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच के लिए श्रीलंका टीम घोषित, भारत को मात देने के लिए किये 6 बदलाव 5

उपुल थरंगा(कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, नीरशोन डिकवाले (विकेटकीपर), दिलशान मुनार्विरा, दसुन शानाका, मिलिंदा सिरिवर्धना, वेंदु हसरंगा, अकिला धनंजया, जेफरी वेंडर्सये, इसुरु उड़ाना, सीकुगा प्रसन्ना, थिसरा परेरा, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, विकुम संजया.