CPL : फेबियन एलन की तूफानी बल्लेबाजी से नेविस पैट्रियट्स ने दर्ज की रोमांचक जीत 1
BASSETERRE, SAINT KITTS AND NEVIS - SEPTEMBER 04: In this handout image provided by CPL T20, Fabian Allen of St Kitts & Nevis Patriots celebrates winning match 26 of the Hero Caribbean Premier League between St Kitts & Nevis Patriots and Barbados Tridents at the Warner Park Sporting Complex on September 4, 2018 in Basseterre, St Kitts, Saint Kitts And Nevis. (Photo by Randy Brooks - CPL T20/Getty Images)

कैरेबियन प्रीमियर लीग का 26वां मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और बारबाडोस ट्राइडेंट्स के बीच खेला गया. नेविस पैट्रियट्स ने इस मैच को 2 विकेट से अपने नाम कर लिया. टीम को फेबियन एलन ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए जीत दिलाई.

पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया. सेंट किट्स ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Advertisment
Advertisment

बरबाडोस की पारी 

CPL : फेबियन एलन की तूफानी बल्लेबाजी से नेविस पैट्रियट्स ने दर्ज की रोमांचक जीत 2

टॉस हारकर बारबाडोस पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी. सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ और सनी सोहेल ने क्रमशा 26 और 17 रन बनाए. ये दोनों बल्लेबाज टीम को एक तर्रार शुरुआत दिलाने में सफल नहीं हो पाए. ड्वेन स्मिथ ने 25 गेंदों पर 26 रन बनाए. जबकि सोहेल ने 17 गेंदों पर 17 रन बनाए. वहीं तीसरे नंबर पर आए निकोलस ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में मदद की. निकोलस 32 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए. जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके लगाए.

वहीं चौथे नंबर पर आए हाशिम आमला 3 रन बनाकर रन आउट हो गए. शाई होप 1 रन ही बना पाए. रोस्टन चेस और कप्तान जेसन होल्डर के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाजों ने नाबाद हुए 38 और 30 रनों की पारी खेली. चेस ने 28 गेंदों पर 38 रन बनाए. जबकि होल्डर ने 11 गेंदों पर ही 30 रन बना दिए. जिसमें उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए. नेविस की ओर से सबसे ज्यादा विकेट तबरेज शम्सी ने 2 विकेट लिए.

Advertisment
Advertisment

फेबियन एलन ने रोमांचक मुकाबले में दिलाई जीत 

CPL : फेबियन एलन की तूफानी बल्लेबाजी से नेविस पैट्रियट्स ने दर्ज की रोमांचक जीत 3

जीत के लिए 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेविस पैट्रियट्स की ओर से सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और इविन लुईस क्रमशा 22 और 19 रन ही बना पाए. तीसरे नंबर पर आए रसी वेन डेर डसेन भी 4 रन बना सके. इस प्रकार टीम ने 3 विकेट 52 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे. इसके बाद एंटन डेविच(8 रन) भी इमरान खान की गेंद पर बोल्ड हो गए. एंटन के बाद आए महमुदुल्लाह 1 रन बनाकर रन आउट हुए. इसके बाद आए फेवियन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की.

टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरुरत थी. जिसे बनाकर फेवियन ने टीम को रोमांचक जीत दिला दी. फेवियन ने 34 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. बारबाडोस की ओर से मोहम्मद इरफ़ान ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए.