CPL2018: सेंट किट्स नेविस पैट्रियट्स ने गेल और महमुदुल्लाह की तूफानी पारी से दर्ज की जीत 1

कैरेबियन प्रीमियर लीग का 25वां मुकाबला शनिवार को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और जमैका तलावास के बीच खेला गया. सेंट किट्स ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की. सेंट किट्स को ये जीत डीएलएस मैथड के जरिए मिली.

रोवमेन की तूफानी पारी नहीं आ सकी काम 

Advertisment
Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी जमैका तलावास ने 6 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 206 रन बनाए. तलावास की ओर से सलामी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 40 रन बनाए. जबकि जॉनसन कार्लोस 13 रन ही बना सके. वहीं तीसरे नंबर पर आए केनर लुईस 9 रन बना पाए. इसके बाद आए रोवमेन पॉवेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की.

CPL2018: सेंट किट्स नेविस पैट्रियट्स ने गेल और महमुदुल्लाह की तूफानी पारी से दर्ज की जीत 2

रोमन ने 40 गेंदों पर 84 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इस दौरान रोवमेन के बल्ले से 11 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं डेविड मिलर ने भी 20 गेंदों पर 32 रन बनाए. हालांकि तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल 1 रन बनाकर ही रन आउट हो गए. वहीं कॉलिन और स्टीव टेलर 14 और 8 रन बनाकर नावाद रहे. इस दौरान पैट्रियट्स की ओर से बेन कटिंग ने सर्वाधिक दो विकेट लिए.

गेल, रसी और महमुदुल्लाह ने दिलाई सेंट किट्स को जीत 

Advertisment
Advertisment

जीत के लिए 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही सलामी बल्लेबाज इविन लुईस जीरो पर ही आउट हो गए. इसके बाद क्रिस गेल और रसी वन डर डसेन के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई. इसी दौरान बारिश ने मैच में बाधा डाली और जीत के लिए 11 ओवर में 118 रन स्कोर कर दिया गया. वहीं क्रिस गेल 7वें ओवर में 24 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हो गए.

CPL2018: सेंट किट्स नेविस पैट्रियट्स ने गेल और महमुदुल्लाह की तूफानी पारी से दर्ज की जीत 3

इसके बाद आए बेन कटिंग जीरो पर ही आउट हो गए. कटिंग के बाद आए महमुदुल्लाह और रसी ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई.

महमुदुल्लाह ने 11 गेंदों पर ही 28 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े. महमुदुल्लाह की 254 के स्ट्राइक रेट की इस पारी के दमपर टीम ने 10.1 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत दर्ज करली. वहीं रसी भी 45 रन बनाकर नाबाद रहे. रसी ने 24 गेंदों पर
4 चौके और 2 छक्के लगाए.