भारत नहीं बल्कि मिचेल स्टार्क ने इस टीम के साथ होने वाले मुकाबले को बताया सबसे अहम 1

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क फिलहाल दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक हैं। कंगारू टीम के इस तेज गेंदबाज में किसी भी तरह की पिच और परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करने की कला कूट-कूट कर भरी है। स्टार्क के लिए किसी देश की पिच और वहां की कंडिशन मायने नहीं रखती वो हर तरह की पिच का भरपूर फायदा उठा जाते है।

मिचेल स्टार्क की इसी काबिलियत के कारण उन्हें आज का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है। मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बैंगलुरू में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो बैठे थे, जिसके बाद वो अभी तक क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। मिचेल स्टार्क को जून में इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है और वो इसमें वापसी करने को लेकर पूरी तरह तैयार हैं।कोहली के फ़ेक अकाउंट पर भेजा हुआ स्टार्क का मैसेज हुआ वायरल

Advertisment
Advertisment

मिचेल स्टार्क ने 1 जून से इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को नवंबर में होने वाली एशेज सीरीज में विरोधी टीम इंग्लैंड के नजदीक पहुंचने का एक बड़ा अवसर माना है। आपको बता दें, कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऑस्ट्रेलिया में 23 नवंबर से पांच मैचों की सबसे मशहूर एशेज सीरीज शुरू होने जा रही है।

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें एक ही ग्रुप में हैं। एशेज सीरीज से पहले इन दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में 10 जून को आमना-सामना होगा। इस मैच को लेकर मिचेल स्टार्क का मानना है कि वो इस मैच में इंग्लैंड की कमीयों के बारे में जान लें जिसका फायदा उन्हें एशेज में मिल सकता है।

मिचेल स्टार्क ने इसको लेकर कहा कि “ये टूर्नामेंट बहुत ही छोटा हैं, ऐसे में आपको हर मैच किसी भी हालात में जीतना होता है। तो सभी मैच महत्वपूर्ण हो जाते हैं। लेकिन एशेज सीरीज इसके बाद इस साल के आखिर में है, तो ऐसे में हमेशा कुछ लय को हासिल करने की संभावना रहती है। अगर हम यहां हम कुछ करते हैं, खासकर इंग्लैंड के खिलाफ।”चोटिल होकर टीम से बाहर हुए मिचेल स्टार्क ने भारतीय टीम को कहा डरपोक

साथ ही मिचेल स्टार्क ने कहा, कि “दोनों ही टीमों के पास चैंपियंस ट्रॉफी का ये मैच एशेज से पहले एक-दूसरे को परखने का एकमात्र मौका है। लेकिन जब हम उनसे खेलते हैं, तो हमेशा उनको हराना बहुत महत्वपूर्ण रहता है।”

Advertisment
Advertisment