वसीम अकरम की नज़र में इस समय यह खिलाड़ी है दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज़ 1

पकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने बताया, कि ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क मेरी नज़र में इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज है. इस बात की पुष्टि करते हुये उन्होंने बताया, कि मिचेल स्टार्क ऐसे गेंदबाज़ है जिनके पास स्विंग, उछाल और तेज़ी तीनो है ये बोलने के बाद आगे उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हुए दुसरे टेस्ट में उनके प्रदर्शन के बारे में भी बोला जहाँ उन्होंने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई.

वसीम अकरम ने आगे बताया,

Advertisment
Advertisment

“मैं मिचेल स्टार्क से 5 साल पहले मिला था, जब मैं स्टार स्पोर्ट्स के साथ काम कर रहा था, तो मैंने उनके साथ एक घंटे का सेशन किया था. तभी मुझे लग गया था, कि यह गेंदबाज़ बहुत ऊपर जायेगा.”

यह भी पढ़े : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भेजा अपने घर पर क्रिकेट खेलने का निमंत्रण

उन्होंने कहा, कि अगर स्टार्क फिट रहेंगे और मैच खेलते रहेंगे तो वह ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाजों का रिकॉर्ड तोड़ सकते है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज़ गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ज्यादा विकेट ग्लेन मैकग्राथ के नाम है. जिन्होंने अपने पूरे करियर में 563 विकेट लिए. स्टार्क के पास स्विंग और तेज़ी के साथ योर्कर गेंद भी है, जिस पर किसी भी बल्लेबाज़ के लिए टिक पाना बहुत ही मुश्किल होता है.

उन्होंने आगे ये भी कहा, कि

Advertisment
Advertisment

“इस समय दुनिया के तेज़ गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क के साथ डेल स्टेन और जेम्स एंडरसन भी शामिल है लेकिन इस समय मिचेल स्टार्क मेरी नज़र में इन दोनों से भी ऊपर है.”

यह भी पढ़े : भारतीय दौरे पर शुरुआती मैचो से बाहर हो सकता है इंग्लैंड का यह अहम खिलाड़ी

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने बताया, कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 104 टेस्ट खेले जिसमे उन्होंने 414 विकेट लिए है और ऐसा लग रहा है, मेरे इस प्रदर्शन को स्टार्क छूने में कामयाब रहेंगे.

वसीम अकरम ने आगे कहा,

“स्टार्क टेस्ट मैचों में लगातार ज्यादा ओवर कर रहे है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है, कि वह बिलकुल फिट है जो उनके और ऑस्ट्रेलिया टीम दोनों के लिए अच्छे संकेत है.”