इस साल एशेज में ऑस्ट्रेलिया की ये चौकड़ी बनेगी इंग्लैंड के लिए मुसीबत 1
SYDNEY, AUSTRALIA - JANUARY 05: Mitchell Starc of Australia celebrates dismissing Sarfraz Ahmed of Pakistan during day three of the Third Test match between Australia and Pakistan at Sydney Cricket Ground on January 5, 2017 in Sydney, Australia. (Photo by Cameron Spencer/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जो कि इस साल आईपीएल में फिट ना होने के कारण खेल नहीं सके अब वे पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है वे चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा है और एक बार फिर से अपनी गेंदों की रफ़्तार से बल्लेबाजों को डराने के लिए पूरी तरह से तैयार है.इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को अपने साथ वापस ऑस्ट्रेलिया ले जाना चाहते है पैट कमिंस

पेटिंसन और कमिंस के आने से मजबूत हुयी गेंदबाजी

Advertisment
Advertisment

Image result for starc

मिचेल स्टार्क जेम्स पेटिंसन और पैट कमिंस के फिट हो जाने से बेहद खुश है और उन्होंने कहा कि इन दोनों ही गेंदबाजों के फिट हो जाने से टीम की गेंदबाजी और अधिक मजबूत हुयी है, जहाँ कमिंस ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में वापसी करके अच्छा प्रदर्शन किया था तो वहीँ जेम्स पेटिंसन इस समय इंग्लैंड में काउंटी में खेल रहे है और यदि इस साल के अंत में ऐशज में चार तेज गेंदबाज और लायन एक स्पिन गेंदबाज के रूप में अंतिम इलेवन में खेल सकते है.जेम्स फॉकनर के जन्मदिन पर केविन पीटरसन ने उड़ाया ऑस्ट्रेलिया के इस युवा ऑल राउंडर का मज़ाक, जिसके बाद फॉकनर ने दिया ऐसा जवाब, कि दंग रह गए पीटरसन

 

हम सब बल्लेबाजी भी कर सकते है

Advertisment
Advertisment

Image result for starc

वहीँ जब स्टार्क से पूछा गया, कि इससे बल्लेबाजी कमजोर नहीं हो जाएगी तो उन्होंने कहा कि हम सब बल्लेबाजी भी कर सकते है, पेटिंसन ने अपने आखिरी 10 प्रथम श्रेणी मैच में 80 के औसत से रन बनांये है, वहीँ हेजलवुड और कमिंस भी काफी अच्छी बल्लेबाजी कर लेते है, क्योंकि मैंने उनके साथ एक एंड पर खड़े होकर बल्लेबाजी की है, लेकिन मैं नाथन लायन को टीम से बाहर नहीं देखना चाहता हूँ क्योंकि वे एक विश्व स्तरिय गेंदबाज है और मेरे हिसाब से ये हमारे पक्ष को काफी मजबूत करता है क्योंकि हम सब मौका पड़ने पर अपनी टीम को बल्लेबाजी से भी अधिक योगदान देकर मैच जीता सकते है.

हमारे पास एक और विकल्प है

स्टार्क ने इसके अलावा कहा कि हम तीन तेज गेंदबाजों के साथ भी उतर सकते है जिसको यदि दूसरे नजरिये से देखा जाए तो हम चार तेज गेंदबाज है जो इस समय पूरी तरह से फिट है और हम आपस में एक दूसरे का भार अपने ऊपर उठा सकते है ताकि सभी गेंदबाज फ्रेश रहे इसके अलावा हमारे पास और भी विकल्प मौजूद है.ट्वीटर पर एक ही टीम के जेम्स फॉकनर और ब्रैंडन मैकुलम आपस में भिड़े, देखे ट्वीटर पर हुई ये पूरी वार्तालाप