आईपीएल अपने पहले दस साल के पडाव में अब आंठवे साल में पहुंच गया है. और उसने एक नयी उचांई छुई है. पहले 7 सत्र काफी शानदार रहे है और 8वा सत्र भी वैसा ही होने की उम्मीद है. इस बार भी अच्छे प्रदर्शन हम देख चुके है.

अब हम दिखा रहे है एक आईपीएल सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी.

Advertisment
Advertisment

 

खिलाडी

मैच

पारी

Advertisment
Advertisment

रन

उच्चतम स्कोर

औसत

स्ट्राइक-रेट

100s

50s

क्रिस गेल (RCB, IPL 2012)

15

14

733

128*

61.08

160.74

1

7

माइकल हसी(CSK, IPL 2013)

17

17

733

95

52.35

129.50

0

6

क्रिस गेल(RCB, IPL 2013)

16

16

708

175*

59.00

156.29

1

4

रोबिन उथप्पा(KKR, IPL 2014)

16

16

660

83*

44.00

137.78

0

5

विराट कोहली(RCB, IPL 2013)

16

16

634

99

45.28

138.73

0

6

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

*आंकड़े आईपीएल 7 तक के है.

क्रिस गेल ने आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाए है. 2012 में उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए 15 मैचो में 733 रन बनाऐ थे, उनकी औसत 61.08 की थी जिसमे एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे. इन पांच बल्लेबाजों में केकेआर के उथप्पा चौथे स्थान पर है. पहले कुछ मैचो में मिडल आँर्डर में नाकामियाब रहने के बाद, गौतम गंभीर ने उन्हें सलामी के लिए भेजा और उन्होनें उसका भरपूर अच्छे से इस्तेमाल किया, और वे केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी बने.

SAGAR MHATRE

I am sagar an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport virat kohli and ms dhoni in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for mumbai indian and...