आईपीएल के बाद भारतीय टीम आज सिडनी के मैदान पर एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरी. जहाँ पर टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 374 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 308 रन बनाये और मैच 66 रनों से हार गयी. इस मैच में कई बड़े रिकार्ड्स भी बनते हुए देखें गये.
यहाँ पर देखें मैच में बने हुए बड़े रिकार्ड्स
1. आरोन फिंच ने आज के मैच में 5 हजार एकदिवसीय रन पूरे कर लिए हैं. सबसे तेज इस आकड़े तक पहुचने के मामले में वो दूसरे नंबर पर पहुँच गये हैं. पहले स्थान पर डेविड वार्नर नजर आ रहे हैं.
2. आरोन फिंच ने आज अपने एकदिवसीय करियर की 17वाँ शतक लगाया है. जबकि भारत के खिलाफ ये चौथा शतक है.
3. डेविड वार्नर ने आज अपने एकदिवसीय करियर का 22वाँ अर्द्धशतक लगाया.
4. स्टीव स्मिथ ने आज अपने एकदिवसीय करियर का 9वाँ शतक लगाया. जो आकड़ा उन्होंने 62 गेंदों में ही पार कर लिया. ये भारत के खिलाफ उनका लगातार चौथा 50+ का स्कोर है.
5. हार्दिक पंड्या ने आज अपने एकदिवसीय करियर में 1 हजार रन पुरे कर लिए.
6 युजवेंद्र चहल के नाम आज एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. जहाँ पर उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले स्पिनर बन गये. उन्होंने आज मैच में 89 रन दिए.
7. आरोन फिंच-डेविड वार्नर की जोड़ी ने आज भारतीय टीम के खिलाफ चौथी बार 150+ की साझेदारी की है. ऐसा करने वाली ये पहली जोड़ी बन गयी हैं.
8. शिखर धवन ने आज अपने एकदिवसीय करियर का 29वाँ अर्द्धशतक लगाया है.
9. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आज अपने एकदिवसीय करियर का चौथा अर्द्धशतक लगाया. जहाँ पर वो 90 रन ही बना सके.
10. भारत के खिलाफ ये ऑस्ट्रलियाई टीम की 79वीं जीत है. इससे पहले उन्होंने 78 जीत दर्ज की थी. वहीँ भारतीय टीम ने मात्र 52 मैच में जीत दर्ज की थी.