इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सत्र का आगाज हो गया हैं और अब हर तरफ सिर्फ ओर सिर्फ आईपीएल के रंग ही नजर आ रहे हैं. आईपीएल में सोमवार, 25 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स XI पंजाब की टीमों के बीच मुकाबला खेला जायेगा.
राजस्थान और पंजाब की टीम का आईपीएल 12 में यह सबसे पहला मैच होगा और दोनों टीम फ्रेंचाइजी के बीच यह रोमांचक मैच जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट, स्टेडियम में खेला जायेगा.
इस लेख के माध्यम से आज हम आपको उन चुनिन्दा रिकार्ड्स और कुछ ख़ास आंकड़ो के बारे में बताने जा रहे हैं, जो राजस्थान रॉयल्स और किंग्स XI पंजाब की टीमों के बीच देखने को मिल सकते हैं.

# राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन के पास आईपीएल 12 के पहले ही मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा. दरअसल अगर पंजाब के विरुद्ध संजू सैमसन सिर्फ एक छक्का लगाने में सफल हो गये, तो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने 50 छक्के पूरे कर लेगे.
राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में 50 छक्के लगाने वाले संजू सैमसन, शेन वाटसन (109) और युसूफ पठान (61) के तीसरे खिलाड़ी बन जायेगे.
# ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रू टाय आईपीएल में किंग्स XI पंजाब के लिए खेलते हुए अभी तक 14 मैचों में कुल 24 विकेट ले चुके हैं और अगर वह राजस्थान के विरुद्ध पांच विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो पंजाब के लिए खेलते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बन जायेगे.
पंजाब के लिए खेलते हुए बतौर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मिचेल जॉनसन (28) और रेयान हैरिस (25) का नाम आता हैं.

# यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहुर क्रिस गेल के पास भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका रहेगा. दरअसल क्रिस गेल अगर इस मैच में आठ चौके लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह ट्वेंटी-20 क्रिकेट में अपने 950 चौके पूरे कर लेगे.
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि आज तक किसी भी बल्लेबाज ने इस प्रारूप में 950 चौके नहीं लगाये हैं.
# किंग्स XI पंजाब की टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन (110 विकेट) विरुद्ध इस मैच में तीन विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने में मामले में सातवे स्थान पर आ जायेगे. रवि अश्विन तीन विकेट लेने के साथ ही सुनील नारायण (112) और उमेश यादव (111) विकेट को भी पीछे छोड़ देगे.

# राजस्थान रॉयल्स की टीम के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स अगर आज होने वाले मैच में 6 छक्के लगाने में कामयाबी हासिल कर पाते हैं तो ट्वेंटी-20 फॉर्मेट में अपने 100 छक्के यानि छक्कों का शतक पुरे कर लेगे. बेन स्टोक्स अभी तक खेले अपने 111 टी-20 मैचों में कुल 94 छक्के लगा चुके हैं.
आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।