जानिए कोहली और अमला में कौन है बेहतर बल्लेबाज़, आँकड़े हैं काफी ज्यादा हैरान करने वाले 1

हाल में ही कोलकत्ता टेस्ट में कोहली ने अपना टेस्ट क्रिकेट में 18वाँ शतक पूरा किया था. इस शतक की दम पर न केवल भारत ने टेस्ट मैच में वापसी की बल्कि कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 50वाँ शतक ही पूरा किया. इस दौरान वो सबसे जल्दी 50 शतक पूरे करने वाले दुनिया के बल्लेबाजों में भी शामिल हो गए. इस दौरान वो संयुक्त रूप से हाशिम अमला के साथ सबसे जल्दी 50 शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. ऐसे में इन दोनों महान खिलाड़ियों के बीच लगातार तुलना की जा रही हैं. आइये नज़र डालते है इन दोनों महान खिलाड़ियों के आँकड़े पर-

दुनिया में सबसे जल्दी 50 शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ 

Advertisment
Advertisment

जानिए कोहली और अमला में कौन है बेहतर बल्लेबाज़, आँकड़े हैं काफी ज्यादा हैरान करने वाले 2

अगर क्रिकेट की दुनिया में सबसे जल्दी 50 शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ की बात की जाए तो इसमें सबसे ऊपर हाशिम अमला का नाम आता है. उन्होंने सिर्फ 348 पारियों में ही ये मुकाम हासिल किया हैं. इस दौरान उन्होंने 26 शतक घर में और 24 शतक घर के बाहर लगाए हैं. वही इसके बाद नंबर आता है विराट कोहली का. कोहली ने भी 348 पारियों में ही ये कारनामा किया हैं. इस दौरान उन्होंने 22 शतक घर और 28 बाहर लगाए हैं.

तीसरे नंबर पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने 376 में ये रिकॉर्ड बनाया था. इस दौरान उन्होंने 21 शतक भारत में लगाए थे, जबकि 29 शतक विदेशी घरती पर लगाए थे. सचिन के बाद उन्ही के समकालीन रिकी पोंटिंग का नाम था. उन्होंने 418 में ये रिकॉर्ड बनाया था. इस दौरान उन्होंने 23 शतक घरेलू धरती पर बनाए थे,जबकि 27 शतक विदेशी घरती पर बनाए थे.इसके बाद नंबर आता है वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा का. उन्होंने  465 मैचों में ये रिकॉर्ड बनाया था. इस दौरान उन्होंने  22 शतक घरेलू घरती पर बनाए थे,जबकि 28 शतक विदेशी घरती पर बनाए थे.

 

Advertisment
Advertisment
वन डे क्रिकेट में दोनों के बीच तुलना 
जानिए कोहली और अमला में कौन है बेहतर बल्लेबाज़, आँकड़े हैं काफी ज्यादा हैरान करने वाले 3
अगर बात की जाए तो वन डे क्रिकेट की कोहली शतक के मामले में आगे नज़र आते हैं. अमला ने वन डे क्रिकेट में सिर्फ 142 पारियों में 24 शतक बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक घरेलू घरती पर बनाए हैं,जबकि 12 शतक विदेशी धरती पर बनाए हैं. वही कोहली ने सिर्फ 192 पारियों में 32 शतक बनाए हैं. इस दौरान 14  शतक घरेलू धरती पर बनाए हैं,जबकि 18 शतक विदेशी धरती पर बनाए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में दोनों के बीच तुलना 
जानिए कोहली और अमला में कौन है बेहतर बल्लेबाज़, आँकड़े हैं काफी ज्यादा हैरान करने वाले 4
टेस्ट क्रिकेट में अमला के आँकड़े की बात की जाए तो वो कोहली से आगे नज़र आते हैं. हमला ने 169 पारियों में 26 शतक पूरे किये हैं. इस दौरान उन्होंने 14 शतक घरेलू धरती पर बनाए हैं,जबकि 12 शतक विदेशी घरती पर बनाए हैं.वही कोहली ने 103 पारियों में 18 शतक बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक घरेलू धरती पर बनाए हैं,जबकि 10 शतक विदेशी धरती पर हैं.
इन आँकड़े से साफ़ है कि दोनों बल्लेबाज़ एक दुसरे के बराबर खड़े हैं. एक तरफ जहाँ  कोहली रिकॉर्ड  बना रहे है वही दूसरी तरफ अमला उनका रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.