Statistical Preview: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में बन सकते है ये रिकॉर्ड, मात्र 1 एन बनाते ही युसूफ रचेगे इतिहास 1

आईपीएल 11 में 23वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा जिसमें मुंबई की टीम अपने प्रदर्शन सुधारना चाहेगी क्योंकि इन्होंने अपने 5 मैचों में से 4 मैच गंवा चुकी है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद भी पिछले दो मैच हार चुकी है और अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए मैदान पर उतरेंगी।

वहीं इस मुकाबले में भी कई बड़े और छोटे रिकॉर्ड बन सकते है जिसके बारे में हम विस्तार से चर्चा करते है, तो आइये डालते है इस मैच में बनने वाले रिकॉर्ड रिकॉर्ड पर एक नजर।

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच में बन सकते है ये रिकॉर्ड

युसूफ पठान के पास 2-2 रिकॉर्ड बनाने का मौका

युसूफ पठान 1 रन बनाते ही अपने 3000 रन पूरे कर देंगे क्योंकि अभी इनके 2999 रन है और महज एक रन की जरुरत है और ये यह मील का पत्थर इस मैच में हासिल कर देंगे अगर बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो। साथ ही 67 रन बनाते ही युसूफ पठान मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने 500 रन पूरे कर देंगे। इन्होंने अभी तक आईपीएल में किसी भी टीम के खिलाफ 500 रन पूरे नहीं किये है।

Statistical Preview: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में बन सकते है ये रिकॉर्ड, मात्र 1 एन बनाते ही युसूफ रचेगे इतिहास 2

Advertisment
Advertisment

कीरोन पोलार्ड अपने नाम कर सकते है यह रिकॉर्ड

कीरोन पोलार्ड जिन्होंने अभी तक इस आईपीएल में एकाद मैच में ही ख़ास बल्लेबाजी की है लेकिन अगर इस मैच में वो अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो निश्चित रूप से जैक्स कालिस को रनों के मामले में पीछे छोड़ देंगे। पोलार्ड के अभी आईपीएल में 2397 और कालिस के 2427 रन है इस प्रकार इन्हें पीछे छोड़ने के लिए 31 और रन बनाने पड़ेंगे।

Statistical Preview: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में बन सकते है ये रिकॉर्ड, मात्र 1 एन बनाते ही युसूफ रचेगे इतिहास 3

ईशान किशन पूरे कर सकते है 500 आईपीएल रन

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन जिनका प्लान यही रहेगा कि वो 30 रन बनाकर अपने आईपीएल में 500 रन बना सकते है इस कारण यही उम्मीद रहेगी कि यह मील का पत्थर इसी मैच में हासिल करें।

Statistical Preview: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में बन सकते है ये रिकॉर्ड, मात्र 1 एन बनाते ही युसूफ रचेगे इतिहास 4
Photo Credit: BCCI

जसप्रीत बुमराह अपने ही टीम के इस खिलाड़ी को छोड़ेंगे पीछे

बुमराह के अभी आईपीएल में 53 विकेट है और अगर ये इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट और ले लेते है तो ये कीरोन पोलार्ड से इस मामले में आगे निकल जायेंगे।

Statistical Preview: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में बन सकते है ये रिकॉर्ड, मात्र 1 एन बनाते ही युसूफ रचेगे इतिहास 5

रोहित का यह कारनामा भी रहा है सनराइजर्स के खिलाफ

रोहित शर्मा जिनका आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। इन्होंने अभी तक आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ 11 पारियों में 22.50 की औसत से 180 रन बनाये है, इनका इतना कम औसत किसी भी टीम के खिलाफ नहीं रहा है।

Statistical Preview: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में बन सकते है ये रिकॉर्ड, मात्र 1 एन बनाते ही युसूफ रचेगे इतिहास 6

शिखर के पास धोनी को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका

जैसा कि आपने देखा होगा कि शिखर धवन जिन्हें चोट लगने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आराम दिया गया था लेकिन अब ये इस मैच के लिए शायद फिट हो जायेंगे और अगर मैच खेलते है तो धोनी को रनों के मामले में आगे निकल जायेंगे। दरअसल धवन के 3691 रन है और धोनी के 3700।

Statistical Preview: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में बन सकते है ये रिकॉर्ड, मात्र 1 एन बनाते ही युसूफ रचेगे इतिहास 7

इस तरह हर मैच की तरह इस मैच में ये छोटे बड़े रिकॉर्ड बनने वाले है जिसके ऊपर सभी की कड़ी निगाहें बनी रहेगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।