CSK vs SRH: मैच में बन सकते है कई बड़े रिकॉर्ड, रैना के पास है रोहित को पीछे छोड़ने का मौका 1

रविवार का दिन आईपीएल में सुपर रहता है और एक नहीं बल्कि दो मुकाबले खेले जाते है तो कल भी दो मुकाबले होने वाले है जिसमें पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स तथा सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाने वाला है तो दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा।

कल के पहले मैच में हमें महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायडू और रैना जैसे बल्लेबाजों की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिलेगी तो सनराइजर्स की तरफ से शिखर धवन और केन विलियम्सन जैसे बल्लेबाजों की शानदार बैटिंग देखने को मिलने वाली है। इस मैच में भी कई ख़ास रिकॉर्ड बनने वाले है, तो आइये एक नजर डालते है।

Advertisment
Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में बन सकते है ये रिकॉर्ड

3954 – चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते आईपीएल में 3954 रन बनाये है और इस सीजन में अभी तक कुल 393 रन बनाये है। इस तरह इए मैच में 46 रन बनाते ही ये अपने 4000 आईपीएल रन पूरे कर देंगे।

CSK vs SRH: मैच में बन सकते है कई बड़े रिकॉर्ड, रैना के पास है रोहित को पीछे छोड़ने का मौका 2
(Photo by: Vipin Pawar /SPORTZPICS for BCCI)

149 – टीम के ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा ने अभी तक आईपीएल में कुल 149 मैच खेले है और यह मैच खेलते ही ये भी 150 मैच खेलने वाओं खिलाड़ियों की सूची में आया जायेंगे।


904 – सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने अभी तक अपने आईपीएल कैरियर में कुल 904 रन बनाये है। अगर ये 96 रन और बना देते है तो इनके 1000 रन पूरे हो जायेंगे।

Advertisment
Advertisment

CSK vs SRH: मैच में बन सकते है कई बड़े रिकॉर्ड, रैना के पास है रोहित को पीछे छोड़ने का मौका 3


2989 – ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन ने अब तक अपने आईपीएल कैरियर में कुल 2989 रन बनाये है और इस मैच में अगर 11 रन बना देते है तो इनके भी 3000 रन पूरे हो जायेंगे।


89 – रविन्द्र जडेजा ने अभी तक आईपीएल में कुल 89 विकेट लिए है और अगर ये इस मैच में फिर अच्छी गेंदबाजी करते है और 2 विकेट ले लेते है तो तीन गेंदबाजों को पीछे छोड़ देंगे।

CSK vs SRH: मैच में बन सकते है कई बड़े रिकॉर्ड, रैना के पास है रोहित को पीछे छोड़ने का मौका 4


34 – सुरेश रैना ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे जो कि इनकी 34 वीं फिफ्टी थी। अगर ये इस मैच में फिफ्टी बना देते है तो ये रोहित शर्मा (34) से आगे निकल जायेंगे।


इस प्रकार यह मुकाबला भी बाकी मैचों की तरह रोमांचक और दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इसमें भी कई रिकॉर्ड बन सकते है। मैच कल पुणे के एमसीए स्टेडियम पर सांय 4 बजे से खेला जाने वाला है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।