Statistical Preview: 63 रन बनाते ही रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करा जायेगे क्रिस गेल, उथप्पा के पास है युवराज का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 1

शनिवार के दिन कल इंडियन प्रीमियर लीग में दो मुकाबले खेले जाने वाले है जिसमें पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा तो दूसरा मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला है। पहले मैच में कोलकाता की टीम इंदौर के होलकर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलने वाली है।

इस मैच में दो मैचों में फ्लॉप रहने वाले क्रिस गेल से खासी उम्मीदें है कि अच्छी बल्लेबाजी करें तो दर्शकों का मनोरंजन बढायें। तो लोकेश राहुल की यही चाहत रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम करें। तो आइये इस मैच के रिकॉर्ड पर एक नजर डालते है।

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में बन सकते है ये रिकॉर्ड


3937 – किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने अभी तक आईपीएल में 3937 रन बनाए है। इस सीजन में इन्होंने 7 मैचों में एक शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से 311 रन बनाये है, वहीं अगर ये इस मैच में 63 रन बना देते है तो आईपीएल में 4000 रन पूरे कर देंगे।

Statistical Preview: 63 रन बनाते ही रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करा जायेगे क्रिस गेल, उथप्पा के पास है युवराज का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 2
(Photo by: Deepak Malik /SPORTZPICS for BCCI)

932 – पूरे सीजन में बहुत ख़राब प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल ने अभी तक अपने आईपीएल कैरियर में 17.25 के औसत से 932 रन बनाए है और अभी इन्हें 68 और रनों की जरुरत है जिसके बाद इनके आईपीएल में 1000 रन पूरे हो जायेंगे।


3224 – कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अभी तक आईपीएल में 3224 रन बनाये है और इस सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इन्होंने आईपीएल में अभी तक एक भी टीम के 500 या इससे ज्यादा रन नहीं बनाये है लेकिन इस मैच में ये 73 रन बना देते है तो पहली बार किसी आईपीएल टीम के खिलाफ 500 रन बना देंगे।

Advertisment
Advertisment

Statistical Preview: 63 रन बनाते ही रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करा जायेगे क्रिस गेल, उथप्पा के पास है युवराज का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 3


142 – कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने अभी तक आईपीएल में कुल 142 छक्के लगाये है और अगर ये इस मैच में 2 और छक्के लगा देते है तो युवराज सिंह (143) से आगे निकल जायेंगे।


137 – केकेआर के शानदार स्पिन गेंदबाज पियूष चावला ने अभी तक आईपीएल में 137 विकेट लिए है जो तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले है। अगर ये इस मैच में 3 और विकेट ले लेते है तो अमित मिश्रा (140) की बराबरी कर देंगे।

Statistical Preview: 63 रन बनाते ही रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करा जायेगे क्रिस गेल, उथप्पा के पास है युवराज का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 4


इस प्रकार यह मुकाबला भी बाकी मैचों की तरह रोमांचक और दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इसमें कई रिकॉर्ड बन सकते है। यह मैच कल सांय 4 बजे से इंदौर के होलकर स्टेडियम पर खेला जाने वाला है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।